12th के बाद एसपी कैसे बनें? | How to become SP Officer After 12th in Hindi

How to become SP Officer After 12th in Hindi: एसपी का पूरा नाम सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस होता है ये एक आईपीएस रैंक का अधिकारी होता है जो एक जिले में पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद होता है बहुत से कैंडिडेट को नही पता होता है कि एसपी कैसे बनते हैं इन्हें क्या काम करना पड़ता है कौनसा एग्जाम देना होता है उसकी भर्ती प्रक्रिया क्या होती है योग्यता कितनी होनी चाहिए वेतन कितना मिलता है और फिजिकल में क्या होता है आदि, तो अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

How to become SP Officer After 12th in Hindi
How to become SP Officer After 12th in Hindi

एसपी कौन होता है और इन्हें क्या काम करना पड़ता है?

एसपी (सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ पुलिस) जिसे हिंदी में पुलिस अधीक्षक कहते हैं यह जिले में पुलिस का मुखिया होता है जिले का सारा पुलिस विभाग पुलिस कॉन्स्टेबल से लेकर एएसपी तक सभी इनके अंडर में कार्य करते हैं तो अपने नीचे कार्य करने वाले पुलिस ऑफिसर्स को दिशानिर्देश देना, उनके कार्यों की जांच करना, क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना, और इसके लिए समय समय पर क्षेत्र का निरीक्षण करना आदि सभी कार्य एसपी के अंतर्गत आते हैं पहचान के तौर पर इनके कंधे पर एक अशोक स्तम्भ एक स्टार और नीचे आईपीएस लिखा होता है।

एसपी कैसे बनते हैं?

कोई भी कैंडिडेट एसपी दो तरह से बन सकता है पहला तो स्टेट पीसीएस यानी अपनी लोक सेवा आयोग के द्वारा और दूसरा यूपीएससी यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के सिविल सर्विस एग्जाम के द्वारा।

लोक सेवा आयोग के द्वारा

सबसे पहले लोक सेवा आयोग द्वारा सभी राज्यों में अलग अलग एग्जाम होता है जिसे पास करने के बाद कैंडिडेट डीएसपी बनते हैं जिसके बाद प्रमोशन होने पर एएसपी और फिर से प्रमोशन होने पर एसपी का पद मिलता है।

UPSC द्वारा

दूसरे बनते हैं यूपीएससी यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के सिविल सर्विस एग्जाम के द्वारा दरअसल यूपीएससी में तीन सर्विसेज आती है आईएएस, आईएफएस और आईपीएस तो एसपी का पद आइपीएस के अंतर्गत आता है तो यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करने के बाद कंडीडेट एएसपी बनते हैं जिसके 4 साल के बाद एडिशनल एसपी और फिर प्रमोशन होने पर एसपी बनते हैं इस प्रकार दो तरह से एसपी ऑफिसर बना जा सकता है तो आज हम यूपीएससी द्वारा एसपी बनने के प्रोसेस के बारे में जानेंगे।

यूपीएससी का एग्जाम देने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

यूपीएससी का एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है और आयु सीमा 21 से 32 साल के बीच में होनी चाहिए इसमें ओबीसी वालो को 3 साल की ओर एससी एसटी वालों को 5 साल की छूट भी दी जाती है और जनरल कैटेगरी वाले इस एग्जाम को 6 बार दे सकते हैं ओबीसी वाले 9 बार और एससी एसटी वालों के लिए कोई लिमिट नहीं होती।

इसे भी पढ़े: पुलिस में SO (Station Officer) कैसे बने? 

इसके साथ ही इसमें फिजिकल भी होता है जिसके लिए हाइट पुरुष कैंडिडेट के लिये 165 सेंटीमीटर और महिला कैंडिडेट के लिए 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए जिसमें एससी/एसटी वालों को 5 सेंटीमीटर की छूट भी दी जाती है और छाती पुरुष कैंडिडेट के लिए 84 सेंटीमीटर और महिला कैंडिडेट के लिए 69 सेंटीमीटर होनी चाहिए जिसमें 5 सेंटीमीटर का फैलाव भी आना चाहिए और पुरुषों के लिए आँखों की रोशनी 6/6 और 6/9 का विजन होना चाहिए जबकि महिलाओं के लिए 6/9 और 6/12 का विजन होना चाहिए।

यूपीएससी का एग्जाम प्रोसेस क्या होता है?

सबसे पहले इसमें प्रारंभिक परीक्षा होती है फिर मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू लिया जाता है।

प्रारंभिक परीक्षा

इसमें दो पेपर होते है पहला पेपर जनरल स्टडीज़ का जिसमें 200 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं सभी बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं और यह 2 घंटे का पेपर होता है दूसरा होता है सिविल सर्विस ऐप्टिट्यूड टेस्ट का जो की क्वालीफाइंग पेपर होता है जिसके नंबर मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाते इसमें 200 नंबर के 80 प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें भी सभी बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं और यह 2 घंटे का पेपर होता है।

मुख्य परीक्षा

इसमें नौ पेपर होते हैं और प्रत्येक पेपर 3 घंटे का होता है इसमें लैंग्वेज के 2 पेपर होते है एस्से, जनरल स्टडीज़ 1, जनरल स्टडीज़ 2, जनरल स्टडीज 3, जनरल स्टडीज़ 4 और दो ऑप्शनल पेपर: पेपर 1 और पेपर 2 होते हैं।

लैंग्वेज

लैंग्वेज के दो पेपर में अंग्रेजी का पेपर कंपलसरी होता है और दूसरा कोई भी लैंग्वेज आप चूज कर सकते हैं दोनों 300-300 नंबर के पेपर होते हैं और इनकी समय अवधि भी 3-3 घंटे होती है।

एस्से

एस्से राइटिंग का 300 नंबर का पेपर होता है जिसमे 3 घंटे का समय दिया जाता है।

जनरल स्टडीज़ 1, जनरल स्टडीज़ 2, जनरल स्टडीज़ 3

ये पेपर 250-250 नंबर के होते हैं और इसमें भी 3 घंटे का समय दिया जाता है।

जनरल स्टडीज़ 4

इस पेपर में एथिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं और यह भी 250 नंबर का होता है।

ऑप्शनल के दो पेपर: पेपर 1 और पेपर 2

ये भी 250-250 नंबर के होते हैं और इसमें भी 3 घंटे का समय दिया जाता है इसमें टोटल 29 सब्जेक्ट होते हैं जिसमें कैंडिडेट को कोई एक सब्जेक्ट चूज करना होता है और उसी में से प्रश्न पूछे जाते हैं।

इंटरव्यू

मुख्य परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू लिया जाता है जो कि 275 नंबर का होता है जिसे क्लियर करने के बाद कैंडिडेट आईपीएस ऑफिसर बन जाते हैं और उन्हें एएसपी का पद दे दिया जाता है इसके 4 साल के बाद एडिशनल एसपी और फिर प्रमोशन होने पर एसपी बनते है।

एसपी को कितनी सैलरी मिलती है?

एसपी के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को प्रतिमाह 78,000 से ₹90,000 के लगभग वेतन मिलता है ये वेतन अलग अलग राज्यों में कम या ज्यादा हो सकता है।

आज आपने क्या सीखा?

आज इस आर्टिकल में हमने आपको एसपी बनने से संबंधित पूरी जानकारी दी है इसके अलावा अगर आपको किसी अन्य पद के बारे में एसपी बनने की बारे में कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

इसे भी पढ़े: कांस्टेबल से दरोगा कैसे बनते है?

2 thoughts on “12th के बाद एसपी कैसे बनें? | How to become SP Officer After 12th in Hindi”

Leave a Comment