जानें एलपीजी गैस कनेक्शन से आधार कार्ड कैसे लिंक करें, सिर्फ 2 मिनट में

भारत सरकार द्वारा सभी ग्रामीण महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना के तहत लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) उपलब्ध कराई जा रही हैताकि उन्हें चूल्हे में खाना बनानेसे होने वाले धुएं के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके क्योंकि चूल्हे में खाना बनाने से महिलाओं कोआँखों से संबंधित समस्याएं और श्वास संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती है और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है.

नारी सम्मान योजना की पहली किश्त डीबीटी खाते में डाली जाएगी

इसके अलावा जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है वे एलपीजी सिलेंडर नहीं खरीद पाते और पुराने तरीके से ही खाना पकाते हैं जिससे प्रदूषण होता है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न होते हैं इसलिए सरकार एलपीजी कनेक्शन पर ज़ोर दे रही है और मुफ्त मेंग्रामीण लोगों का एलपीजी कनेक्शन करके उन्हें गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है.

यह भी पढ़े: लाडली बहना योजना के तहत 10 दिसंबर को फिर से 1250 रूपये लाडली बहनों को दिए जाएंगे

किंतु उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड, एलपीजी कनेक्शन से लिंक होना आवश्यक है आधार कार्ड के एलपीजी कनेक्शन से लिंक होने के कई फायदे हैं तो आइये जानते हैं.

Learn how to link Aadhar card with LPG gas connection, in just 2 minutes
Learn how to link Aadhar card with LPG gas connection, in just 2 minutes

एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें

एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि जिस व्यक्ति के नाम पर गैस कनेक्शन है उसी के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और लाभार्थी का बैंक अकाउंट भी आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए क्योंकि मिलने वाली सब्सिडी डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ही प्रदान की जाती है साथ ही मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए नंबर वही होना चाहिए जो चालू हो ताकि सब्सिडी मिलने में आपको कोई भी समस्या न हो बिना किसी रुकावट के सभी कार्य संपन्न हो जाये.

आधार कार्ड से एलपीजी गैस कनेक्शन ऑनलाइन कैसे लिंक करें?

यदि आप आधार कार्ड से एलपीजी कनेक्शन को लिंक करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

  • एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाकर सेल्फ सीडिंग पोर्टल पर जाना होगा.
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमें आपसे नाम, जिला, राज्य आदि सभी प्रकार की जानकारियां पूछी जाएंगी जिन्हें ध्यान पूर्वक पढ़कर दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद बेनिफिट टाइप में एलपीजी को सेलेक्ट करना होगा फिर गैस कंपनी को सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद आपके सामने गैस डिस्ट्रीब्यूटर की लिस्ट आ जाएगी.
  • लिस्ट में आपको अपने डिस्ट्रीब्यूटर को सेलेक्ट करना होगा और फिर गैस कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद ओटीपी भेजे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा प्राप्त ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करना होगा और फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका आधार गैस कनेक्शन से लिंक हो जाएगा.
  • और इससे संबंधित सभी प्रकार की सूचना आपको मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिए प्राप्त हो जाएगी.

डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से ऑफलाइन एलपीजी कनेक्शन आधार कार्ड से कैसे लिंक करें ?

एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड लिंक करने के लिये ऑफलाइनऔर ऑनलाइन दोनों प्रक्रियाएं होती यदि आप ऑफलाइन लिंक करना चाहते हैं तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

यह भी पढ़े: लाडली बहना योजना की सातवीं किस्त के लिए एमपी सरकार लेगी 2000 करोड़ का कर्ज,आया नया अपडेट ,जानें क्या है पूरी खबर

  • एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको अपनी गैस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद सब्सिडीफॉर्म को डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंटआउट निकालना होगा.
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
  • और फिर एलपीजी कनेक्शन से आधार कार्ड लिंक करने के लिए एलपीजीडिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में जाकर फॉर्म जमा करना होगा.
  • उसके बाद आपका कार्य पूर्ण हो जाएगा.

4 thoughts on “जानें एलपीजी गैस कनेक्शन से आधार कार्ड कैसे लिंक करें, सिर्फ 2 मिनट में”

  1. Hello,

    I just wanted to know if you require a better solution to manage SEO, SMO, SMM, PPC Campaigns, keyword research, Reporting etc. We are a leading Digital Marketing Agency, offering marketing solutions at affordable prices.

    We can manage all as we have a 150+ expert team of professionals and help you save a hefty amount on hiring resources.

    Interested? Do write back to me, I’d love to chat.

    If you are interested, then we can send you our past work details, client testimonials, price list and an affordable quotation with the best offer.

    Many thanks,
    Lisa Baker

    Wishing you a fantastic New Year filled with achievements and growth!

    Your Website : apnakal.in

    प्रतिक्रिया
  2. Hi,

    If I can tell you exactly who visited your website today – would you be interested?

    Here is what I mean.

    You get 100 visitors today.

    2 of them fill out your form.
    1 of them calls you.
    97 of them are gone forever… Until Now.

    Our software can track:

    -Who was on your website
    -How they got there
    -What keyword they searched
    -Their Name, Phone and Email address.

    Don’t lose any more leads or sales opportunities.

    We’ve been in business since 2015 with clients around the world.

    Interested? Send me your name and number for a no cost demo on YOUR website.

    LeadsMax.biz

    Regards,
    Website Detective
    Don’t Miss Any Opportunity.

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment