49 साल की हुई ऋतिक रोशन की एक्स बीवी सुजैन खान, पुराने पति रितिक रोशन गर्ल फ्रेंड सबा संग बने जश्न के मेहमान, जवान बेटों और एक्स पति ऋतिक के सामने सुजैन ने बॉयफ्रेंड संग किया लिपलॉक नजारा देख भी हुए शॉक्ड, जी हाँ सुजैन खान के इंटिमेट बर्थडे बैश से निकलकर आया है एक इनसाइड वीडियो जो कि अब सोशल मीडिया पर हर किसी की अटेंशन ग्रैप कर रहा है आखिर एक्स पति ऋतिक रोशन और जवान बेटों के सामने सुजैन बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग लिपलॉक कर दी जो नज़र आई है.
यह भी पढ़ें: शादी को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के 4 महीने बाद उठाया ये बड़ा कदम
दरअसल 26 अक्टूबर को सुजैन खान ने अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया जस्ट का जश्न सुजैन ने अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ मिलकर मनाया खास बात तो ये नहीं की जश्न की सुराख में सुजैन की खुशियां बढ़ाने के लिए उनके एक्स पति ऋतिक रोशन अपनी यंग गर्ल फ्रेंड सबा आजाद के साथ शामिल हुए सुजैन के इस इंटिमेट बर्थडे बैश की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है जो कि अब खूब वायरल भी हो रही है हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहा है एक विडिओ.
यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर की दूसरी शादी पर बेटे ने दिया चौकाने वाला बयान
और वजह है बेटों और एक्स पति रितिक के सामने सुजैन और का लिपलॉक करना जैसा कि इसके वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि केक कट करने से पहले सुजैन सबसे पहले बॉयफ्रेंड अर्सलान संग लिपलॉक करती है इसके बाद सुजैन एक एक कर अपने दोनों बेटों को गाल पर किस करने के बाद केक कटिंग करती है इसी वीडियो में ऋतिक रोशन और सवा आजाद भी नजर आ रहे हैं जो कि सुजैन के ठीक पीछे खड़े हैं अब एक्स पति और जवान बेटों के सामने सुजैन का बॉयफ्रेंड को लिप किस करना लोगों को खूब खला है.
जिसके बाद से ही नेटिजन्स सुजैन को ट्रोल करने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं एक शख्स ने लिखा है भाई ये कैसा बॉलीवुड कल्चर है यार वही गौर ने लिखा है मुझे तो यही लगता है कि ऋतिक का दिल बहुत बड़ा है एक और यूज़र ने कमेंट किया है इतना मॉडर्न भी नहीं होना है एक और शख्स ने लिखा है कि उन्होंने अपने बेटे के सामने ही लिपकिस किया वेल जहाँ नेटीजन्स ऋतिक और बेटों के सामने बॉयफ्रेंड अर्सलान को किस करने की वजह से सुजैन को ट्रोल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर पर टूटा दुखों का पहाड़, आयी बेहद बुरी खबर
वहीं ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद में अपने बॉयफ्रेंड के एक्स वाइफ को जन्मदिन की बधाई देते हुए सुजैन को खास नाम भी दे दिया है सबा ने सुजैन के बर्थडे बैश इससे एक फोटो शेयर की है जिसमें सुजैन असलान ऋतिक और सबा चारों नजर आ रहे हैं इस फोटो के साथ सुजैन को बधाई देते हुए सबा ने हैप्पी बर्थडे सुजैलो हमेशा मुस्कुराती रहो लिखा है सबा के इस फोटो से साफ है कि भले ही इन लोगों के बीच रिश्ते बदल चुके हैं लेकिन चार वो बेहद अच्छी इक्वेशन शेयर करते हैं.
सुजैन के इस इंटीमेंट बर्थडे बैश में अर्सलान गोली के भाई अली गोनी गर्लफ्रेंड जैसमीन भसीन के साथ शामिल हुए तो भाई जाहिद खान बीवी मलाइका पारेख के साथ पहुंचे सुजैन के कजिन ब्रदर फरदीन खान इस जश्न का हिस्सा बने तो सुजैन के मम्मी पापा ज़रीन और संजय खान की बेटी के बर्थडे बैश के मेहमान बने फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने ढूंढा अपनी बहन करिश्मा के लिए लड़का, होगी करिश्मा की दूसरी शादी?