बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा के लिए सवाल है कि इस बार राखी का त्योहार वो किनके साथ मनाएगी शादी के मौके पर दोनों ही भाइयों को देखने का इंतजार था लेकिन वो पूरा नहीं हुआ इसीलिए भी ना लव ना कुश को देखा सोनाक्षी की शादी में बल्कि ये सोनाक्षी की शादी में भाइयों का रस्म निभाया साकिब सलीम ने मुंह बोले भाई ने रस्म निभाया सोनाक्षी के भाई का भाई होने का फर्ज तो निभाया उन्होंने.
बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए लागू हुआ 635 साल पुराना कानून
लेकिन सगे भाइयों की होते हुए किसी और से जो रस्म करवानी पड़ी सोनाक्षी को इसके लिए उन्हें कितनी तकलीफ हुई होगी सोचिए ज़रा अब राखी का त्योहार है तो किसी भी बहन को अपने भाई का इंतजार होता है रक्षाबंधन के त्योहार पर भाइयों की रक्षा के लिए भी रक्षा सेतु जो होता है वो राखी के तौर पर बहनें भाई की कलाईयों में बांधती है तो क्या सोनाक्षी सारे गिले शिकवे भूलकर अपने भाइयों के हाथों में राखी बांधेंगी.
या भाइयों की कलाईयां सूनी रह जाएंगी इस बार तो सवाल है क्या सोनाक्षी अपने भाइयो के साथ राखी का त्योहार मनाएंगी लव और कुश जो काफी नाराज रहे सोनाक्षी सिन्हा की शादी को मंजूरी जो नहीं दी है लव सिन्हा ने क्या अपनी बहन को राखी के त्योहार पर माफ़ कर पाएंगे लव सिन्हा वही होगा सोनाक्षी के लिए बड़ा तोहफा फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.