गुलाबी सूट, मांग में सुर्ख सिंदूर और माथे पर छोटी सी लाल बिंदिया कुछ इस अंदाज़ में नज़र आयीं नई नवेली दुल्हनिया, शादी के बाद अदिति राव हैदरी ने पति संग दिखाई पहली झलक, एक दूजे का हाथ थामे मुंबई पहुंचा न्यूली मैरिड कपल, अदिति राव हैदरी और साउथ ऐक्टर्स सिद्धार्थ बार मिस्टर एंड मिसेस बन चुके हैं इसी हफ्ते 16 सितंबर को अदिति और सिद्धार्थ ने तेलंगाना के वानापर्थी में मौजूद 400 साल पुराने श्रीरंगपुरम मंदिर में सीक्रेट वेडिंग की थी.
यह भी पढ़ें: बहू आलिया संग नीतू कपूर का ये बर्ताव देख जया-ऐश्वर्या पर उठेंगे सवाल
बेहद गुपचुप तरीके से हुई इसे साउथ इंडियन वेडिंग में दोनों परिवारों से सिर्फ चुनिंदा करीबी लोग ही शामिल हुए थे अदिति और सिद्धार्थ की शादी की खबर भी लोगों को तब मिली जब कपल ने खुद अपनी वेडिंग पिक्चर शेयर कर विवाह संपन्न होने का ऐलान किया था अभी तक अदिति और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है अदिति के यूनीक मेहंदी स्टाइल से लेकर उनके वेडिंग आउटफिट और सादगी से शादी करने के फैसले तक की खूब चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय ने उड़ाई ससुर अमिताभ बच्चन की नींद
और अब इन्हीं चर्चाओं के बीच नए नवेले कपल की पहली झलक भी सामने आ गई है शादी के 4 दिन बाद अदिति और सिद्धार्थ मुंबई लौट आये नए नवेले शादीशुदा जोड़े को मीडिया ने मुंबई एअरपोर्ट पर अपने कैमरे में कैप्चर किया इस दौरान सिद्धार्थ अदिति की रोमैन्टिक केमिस्ट्री से लेकर नई नवेली दुल्हनिया के साथ की भरे लुक ने भी लोगों का ध्यान खींचा मांग में सुर्ख लाल सिंदूर भरे और माथे पर छोटी सी बिन्दिया लगाये अदिति ने पिंक कलर का अनारकली सूट पहना था.
जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं फैन्स भी हीरामंडी की भी बेब्बोजान के इस गुलाबी सादगी पर दिल हार बैठे कई फैन्स तो ये दुआ करने लगे कि नहीं दुल्हन को किसी की नजर ना लगे वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अदिति का शादी के जन्म दिन बाद ही इतने सादे लुक में दिखना पसंद नहीं आया एक फैन ने खुश होकर लिखा हैं प्यारे दोनों कितने प्यारे लग रहे हैं एक साथ, एक और ने कमेंट किया है की बहोत क्यूट मुझे ये जोड़ी पसंद है.
यह भी पढ़ें: सुर्ख लाल साड़ी, मांग में सिंदूर लगाए ऐश्वर्या ने बिखेरा जलवा
ये एक दूजे के लिए बने हैं वहीं एक शख्स ने लिखा है की ये कहा से लग रहे हैं न्यूली मैरिड बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ दोनों की ही ये दूसरी शादी है दोनों की पहली शादी ज्यादा लंबे समय तक देख नहीं पाई थी कहा जाता है कि फ़िल्म हाँ समुद्रम के सेट पर अदिति और सिद्धार्थ की लव स्टोरी शुरू हुई थी दोनों ने लंबे वक्त तक सीक्रेट डेटिंग की.
हालांकि अक्सर इनकी डेटिंग की खबरें सुर्खियां बटोरती रहती थी लेकिन कपल ने लंबे वक्त तक अपनी लव स्टोरी को कन्फर्म नहीं किया था इसी साल दोनों ने 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में सगाई की थी और अब इसी मंदिर में दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: SIIMA Awards 2024: ऐश्वर्या राय को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, इमोशनल स्पीच वायरल, आराध्या….