पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की सलाह फ़िल्म को सिनेमाघरों में आज एक हफ्ता यानी की 7 दिन कंप्लीट हो चुके हैं और फ़िल्म ने शुरुआती सात दिनों के अंदर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ पांचों भाषाओं से रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है बता दें यहाँ पर सलार फ़िल्म प्रभास के कैरिअर की बाहुबली टू और बाहुबली वन के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म सिर्फ सात दिनों के अंदर ही बन चुकी है तो आज हम बात करेंगे सलार के पांचों भाषाओं की सात दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में.
सुनील शेट्टी के घर पसरा मातम, शेट्टी परिवार का चिराग हुआ प्यार में पागल
और आपको बताएंगे फ़िल्म ने दुनियाभर से टोटल कितने करोड़ की कमाई की तो 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी सलार फ़िल्म ने जब ये फ़िल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन इस साल की बड़ी बड़ी सभी इंडियन फिल्मों को पछाड़ दिया था फिर चाहे वो शाहरुख खान के जवान हो, थलापति विजय के लियो हो या खुद प्रभास की आदिपुरुष हो पहले दिन फ़िल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया उसके बाद सलार फ़िल्म को जो रिव्यूज़ मिले वो पूरी तरह से पॉज़िटिव थे.
ऐश्वर्या राय की बेज़्ज़ती पर अमिताभ बच्चन को आया गुस्सा, कह दी बड़ी बात
और अच्छी फ़िल्म होने की वजह से इस फ़िल्म के कलेक्शन पहले हफ़्ते में जो आये वो सभी भाषाओं में काफी कमाल के रहे हालांकि आपको बता दें कि इस वक्त सलार फ़िल्म के जो सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो हिंदी और तेलुगु में आ रहे हैं फिल्म के तमिल, मलयालम और कन्नड़ लैंग्वेज के कलेक्शन अब काफी ज्यादा डाउन हो चुके हैं लेकिन फिर भी अगर पांचों भाषाओं के कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो यहाँ पर सलार फ़िल्म ने सात दिनों में काफी बढ़िया कलेक्शन किया है हालांकि बात करे सलार के सात दिनों के टोटल कलेक्शन के बारे में.
जी हाँ प्रशांत निल के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म सलार जिस फ़िल्म में प्रभास के साथ में पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और श्रुति हसन देखने को मिले थे अब इस फ़िल्म ने हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं में चार दिनों के अंदर ही इंडिया नेट कलेक्शन 316 करोड़ 80 लाख रूपये का किया था वहीं पांचवें दिन फ़िल्म का इंडिया से नेट कलेक्शन 25 करोड़ 10 लाख रूपये का रहा तो छठे दिन फ़िल्म ने कमाई 20 करोड़ 45 लाख रूपये बात करें फ़िल्म के आज यानी के सातवें दिन के कलेक्शन के बारे में.
तो पेन इंडिया सुपर स्टार प्रभास की फ़िल्म सातवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर डटकर खड़ी हो रही है यह फ़िल्म अपने सातवें दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन सभी भाषाओं से 18 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है आप अगर जोड़ें कि सलार का सात दिनों में टोटल कलेक्शन कितना होता तो यहाँ पर सलार फ़िल्म शुरुआती सात दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 380 करोड़ रूपये से ज्यादा का कर चुकी है वहीं इंडिया ग्रोस कलेक्शन 453 करोड़ रूपये.
नीतू कपूर की बेशर्मी, ऋषि कपूर की मौत के बाद कर रही अजीब हरकत
बता दें आपको कि फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन है वो सात दिनों के अंदर है 586 करोड़ का हो चुका है जी हाँ सलार फ़िल्म सात दिनों में दुनिया भर से 586 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है और कल इस फ़िल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का हो जाएगा आठ दिनों में तो फ़िल्म की कमाई 600 करोड़ रूपये हो जाएगी लेकिन देखना ये है कि सलार फ़िल्म का जो फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो कहाँ तक जाता है.
क्या ये फ़िल्म 1000 करोड़ पे रुकेगी या फिर इसका कलेक्शन 1000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का होगा वैसे आपको क्या लगता है सलार फ़िल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहाँ तक जाएगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं बाकि और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें.