जैसा कि आप सभी को पता होगा बीते शुक्रवार यानी की 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई प्रभास की मचअवेटेड फ़िल्म सलार जिसने फिलहाल सिनेमाघरों में इतिहास रच रखा है और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस बार ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है आपको बताती चलूं मैं की सलार फ़िल्म ने 3 दिन सिनेमाघरों में कंप्लीट कर लिए हैं फ्राइडे, सैटरडे और संडे और आज है मंडे और ऐसा नहीं है कि आज वर्किंग डे है आज भी छुट्टी का दिन है यानी क्रिसमस का दिन है तो आज फ़िल्म एक बार फिर से चौथे दिन इतिहास रच रही है और पूरी दुनिया के अंदर ये फ़िल्म हाउसफुल है.
अमिताभ की पोती आराध्या बनेंगी देश की प्रधानमंत्री, कुंडली विशेषज्ञ ने बताई आराध्या का भविष्य
तो आज मैं बात करूंगी सलार फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही वहीं फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और आज अपने चौथे दिन ये फ़िल्म कितनी कमाई करने वाली है और फ़िल्म का चार दिनों का टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो जाएगा तो अगर मैं बात करूँ फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म सलार की मैं जितनी तारीफ करूँ कम है क्योंकि हिंदुस्तान की जनता ने इस फ़िल्म को दिल से पसंद किया है नॉर्थ इंडिया से लेके साउथ इंडिया तक इस फ़िल्म ने सच इतिहास रचा नहीं बल्कि इतिहास बनाया है.
ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की कुल संपत्ति, जीवनशैली, शिक्षा, कारें…
हिंदी, कन्नड़ा, मलयालम, तेलुगू सभी भाषाओं में इस फ़िल्म ने जो कमाई की है वो वाकई काफिले तारीफ़ है अगर मैं इंडिया की सबसे हाईएस्ट फिल्मों की बात करूँ तो सबसे पहले नाम आता है फ़िल्म दंगल का जिसने इंडिया में दो कमाई की ही थी लेकिन चाइना में उस फ़िल्म ने बहुत बड़ा इतिहास रचा था और इंडिया की सबसे नंबर वन फ़िल्म में उसके बाद बाहुबली 2 का नाम आता है उसके बाद केजीएफ चैप्टर 2 का नाम आता है लेकिन अब शायद चौथे नंबर पर कहीं न कहीं सलाह का नाम लिया जाएगा या हो सकता है कि केजीएफ चैप्टर 2 को भी ये फ़िल्म पीछे छोड़ दें जिसतरह से फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही है.
आपको बताती चलूँ मैं कि प्रशांत निल के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी थी जिसको प्रोड्यूस किया था विजय ने फ़िल्म में हमें प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन और जगपति बाबू अहम किरदारों में नजर आये थे फ़िल्म का बजट लगभग 425 करोड़ रूपये का है लेकिन इसके दो पार्ट है एक पार्ट आप देख चुकें हैं और दूसरा पार्ट अभी आना बाकी है और दोनों पार्टों का मिला के लगभग 425 करोड़ रूपये बजट है फ़िल्म का लेकिन अगर मैं बात करूं फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो सलार फ़िल्म ने अपने पहले दिन पूरे इंडिया से 96 करोड़ रूपये की नेट कमाई की थी.
तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन था वो 178 करोड़ 70 लाख रूपये था दूसरे दिन फ़िल्म ने कमाए थे पूरे इंडिया से 56 करोड़ 35 लाख रूपये और फ़िल्म ने दो दिनों में ही पूरे वर्ल्ड में 295 करोड़ 70 लाख रूपये की कमाई कर ली थी जो कि साल 2023 का या उससे पहले का या अब तक जितनी भी बड़ी फ़िल्में हैं उन सब में कमाई करने के मामले में तीसरे नंबर पर आती थी सलार क्योंकि पहले नंबर पर यहाँ पे आप अगर देखें तो दंगल दूसरे नंबर पे बाहुबली 3 और तीसरे नंबर पे सबसे पहली बात तो मैं आपको बताऊँ यहाँ पे अगर मैं सिर्फ सबसे हाइएस्ट ओपनर फिल्मों की बात करूँ.
ऐश्वर्या के घर टूटा दुखों का पहाड़, उधर सलमान के घर बजने वाली है शहनाई
तो उनमें तीसरे नंबर पर आई थीं फ़िल्म सलार उसके बाद अपने पहले दो दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में थी तीसरे नंबर पर और आज अपने तीन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में यानी की पहले तीन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में सलार अभी भी तीसरे नंबर पर है तो फ़िल्म का जो तीसरे दिन का कलेक्शन रहा पूरे इंडिया से वो 62 करोड़ रूपये तो यहाँ पे जो तीन दिनों के टोटल कमाई है फिल्म सलार की वो 214 करोड़ रूपये इंडिया से नेट हो गई है.
तो वहीं फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 415 करोड़ रूपये कर चुकी हैं जी हाँ तीन दिनों में संडे तक फिल्म सलार ने 214 करोड़ रूपये इंडिया से नेट कमा लिए है तमिल, तेलुगु, हिंदी, कनाडा, मलयालम सभी भाषाओं में और फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 415 करोड़ रूपये कर चुकी है लेकिन बात करूँगी मैं चौथे दिन यानी की आज मंडे की तो आज एक बार फिर से हर जगह पर ये फ़िल्म पूरी तरह से हाउसफुल तो नहीं है लेकिन ठीक ओक्यूपेंसी ये फिल्म आज भी दर्ज कर रही है और फ़िल्म का चौथे दिन का जो इंडिया में नेट कलेक्शन है वो रहेगा लगभग 40 करोड़ रूपये के आसपास और फ़िल्म की चार दिनों की टोटल कमाई 254 करोड़ रूपये इंडिया से नेट हो जाएगी.
सलमान खान ने ऐश्वर्या और अभिषेक के विवाद पर तोड़ी चुप्पी जानिए क्या कहा
जी हाँ इंडिया से चार दिनों में 254 करोड़ रूपये सलार के नेट हो जाएंगे तो वहीं फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 490 करोड़ रूपये कमाई कर रही है जो कि काबिले तारीफ है फ़िल्म सलार ने इंडिया में तो कलेक्शन किया ही किया लेकिन साथ ही साथ इस फ़िल्म ने ओवरसीज में भी सभी का दिल जीता यानि कि विदेशों में भी ये फ़िल्म तगड़ी कमाई कर रही है और फ़िल्म की चार दिनों की 490 करोड़ रूपये की कमाई ये बताती है ये फ़िल्म अपने लाइफटाइम में काफी बड़ा कलेक्शन करने वाली है लेकिन अगर आपने सलार फ़िल्म देखी है तो आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.