अपने बच्चों से ये सुनना श्वेता बच्चन को बिल्कुल पसंद नहीं तो उनके बच्चों ने आर्ग्युमेंट्स में उनसे जीतना उन्हीं से सीखा है रीसेंटली ये खुलासा श्वेता ने अपनी ही बेटी नव्या की शो पॉडकास्ट भी किया श्वेता ने बताया कि मैं बहुत सीरियस लेती हूँ इस चीज़ को जब मेरे बच्चे मुझसे आर्ग्युमेंट में जीत जाते हैं और उसके बाद कहते हैं कि हमने आपसे ही सीखा है आर्ग्यूमेंट से जीतना.
अस्पताल में भर्ती अमिताभ के इलाज के बीच पत्नी जया का ये बर्ताव आया सामने
और तब मुझे लगता है क्या मैं एक पेरेंट के तौर पर फेल हो गई हूँ मैं बहुत ज्यादा हैरान हो जाती हूँ सोच में पड़ जाती हूँ मेरे बच्चे मुझे ऐसा जवाब दे रहे हैं क्योंकि मैं भी इतनी ही बुरी थी जवाब देने में अपने माँ बाप से ऐसा ही व्यवहार करती थी मेरी मॉम से मेरी आर्ग्युमेंट्स होती थी ये बात मैं स्वीकार करती हैं ये श्वेता बच्चन ने कहा की हाँ मेरे भी आर्ग्युमेंट्स ऐसे ही मेरी माँ से होती थी.
जिसकी वजह से कई बार थप्पड़ तक श्वेता को जया ने लगाए थे लेकिन श्वेता को जया ने अपना स्ट्रेंथ भी बताया और ऐसे में श्वेता का इस तरह से पॉडकास्ट में खुद पर शक करना लोगों को काफी हैरान कर दिया फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.