Nurse kaise bane in Hindi | Nurse बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होता है?

0
nurse kaise bane in hindi

nurse kaise bane in hindi

Nurse kaise bane in Hindi: आप में से बहुत से स्टूडेंट्स नर्स बनना चाहते होंगे तो आपको बता दें कि नर्स बनने के लिए स्टूडेंट को फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलोजी से 12th करना होता है लेकिन अगर आपने आर्ट सब्जेक्ट से 12th पास किया है तो भी आप नर्स बन सकते हैं जी हाँ नर्स बनने के लिए सर्टिफिकेट डिप्लोमा और डिग्री तीनों तरह के कोर्स उपलब्ध हैं आप इनमे से कोई भी कोर्स अपने बजट के हिसाब से कर सकते है इन सभी की फीस भी अलग अलग होती है और सभी अलग अलग ड्यूरेशन के होते है तो आइये हम आपको 12th के बाद Nurse kaise bane in Hindi वाले कोर्सेज के बारे में बता देते हैं.

फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलोजी से 12th करने के बाद नर्सिंग के लिए कौन से कोर्स कर सकते हैं?

फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलोजी से 12th करने के बाद नर्सिंग के लिए आप इस कोर्स को कर सकते हैं-

Certificate in Maternal and Child Health Care Nurse

सर्टिफिकेट इन मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ केयर कोर्स 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स है जिसकी फीस लगभग 15,000 से ₹20,000 होती है.

Certificate in Home Nursing

सर्टिफिकेट इन होम नर्सिंग 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स है इसकी कोर्स को कम्पलीट करने में 25,000 से ₹30,000 के लगभग फीस लगती है.

Certificate in Primary Nursing Management

सर्टिफिकेट इन प्राइमरी नर्सिंग मैनेजमेंट का कोर्स 1 साल की ड्यूरेशन का होता है जिसकी फीस 25,000 से ₹30,000 के लगभग होती है.

Certificate in Ayurvedic Nursing

सर्टिफिकेट कोर्स इन आयुर्वेदिक नर्सिंग का कोर्स भी 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स है इसकी फीस भी कंप्लीट 25,000 से ₹45,000 के लगभग पड़ती है.

Diploma in Home Nursing

डिप्लोमा इन होम नर्सिंग भी 1 साल का डिप्लोमा कोर्स है इसकी फीस भी 30,000 से ₹45,000 के लगभग पड़ती है.

Diploma in Health Assistant

डिप्लोमा इन हेल्थ असिस्टेंट भी 1 साल का डिप्लोमा कोर्स है इसकी फीस भी लगभग 30,000 से ₹45,000 के लगभग कंप्लीट पड़ेगी.

Diploma in Emergency and Trauma Care Technician

डिप्लोमा इन इमर्जेन्सी ऐंड ट्रॉमा केयर टेक्निशियन 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है इसकी फीस से 40,000 से ₹60,000 के लगभग होती है.

Advance Diploma in Ophthalmic Care Management

ऐडवान्स डिप्लोमा इन Ophthalmic केयर मैनेजमेंट भी 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है इसकी फीस भी 40,000 से ₹60,000 के लगभग होती है.

Diploma in Neuro Nursing

डिप्लोमा इन न्यूरो नर्सिंग भी 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है इसके फीस भी 40,000 से 60,000 रूपये के लगभग कंप्लीट पड़ेगी.

Diploma in Nursing Administration

डिप्लोमा इन नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन 3 साल का डिप्लोमा कोर्स है इसकी फीस से 80,000 से 1 लाख रूपये की लगभग होती है.

ANM

एएनएम 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है इसी बीच भी 40,000 से ₹60,000 के लगभग कंप्लीट पड़ती है.

GNM

जीएनएम 3 से 3.5 साल का कोर्स है इसकी फीस भी 80,000 से 1 लाख रुपये के लगभग पड़ेगी.

इसके साथ ही कुछ डिग्री कोर्सेस भी इसमें अवेलेबल है जैसे-

Post Basic BSc Nursing

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग 2 साल का डिग्री कोर्स है इसकी फीस से 70,000 से ₹1,00,000 के लगभग पड़ती है.

BSc (Hons.) Nursing

बीएससी नर्सिंग 2 साल का डिग्री कोर्स है इसकी फीस भी 70,000 से ₹1,00,000 के लगभग पड़ेगी.

BSc Nursing

बीएससी नर्सिंग 4 साल का डिग्री कोर्स है इसकी फीस 1 लाख से 2 लाख रूपये के लगभग होती है

नर्स बनने से संबंधित ये सभी कोर्स उपलब्ध हैं जिन्हें आप सिर्फ 12th फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलोजी से करने के बाद ही कर सकते हैं लेकिन इनमें जीएनएम और एएनएम दो ऐसे कोर्स हैं जिन्हें 12 आर्ट्स वाले भी आसानी से कर सकते है इन कोर्स को करने के बाद आप नर्स बनने के साथ साथ नर्स एजुकेटेड, नर्स सुपरवाइजर, प्रोफेसर, काउंसलर ये सभी जॉब्स भी कर सकते है.

रेलवे टेक्नीशियन कैसे बनें? 

आज आपने क्या सीखा?

तो आज Nurse kaise bane in Hindi आर्टिकल में हमने आपको 12th फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलोजी से करने के बाद नर्सिंग के लिए किये जाने वाले कोर्स के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन दी है हम उम्मीद करते हैं कि Nurse kaise bane in Hindi जानकारी आपको पसंद आई होगी साथ ही अगर आप किसी दूसरे कोर्स के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो हमें कमेंट में बता सकते हैं.

सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर कैसे बनें?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *