Delhi IGI Airport News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने पहल एक युवती को अपने जाल में फंसाकर दस लाख रुपए हड़प लिए. इसके बाद, वह युवती के पासपोर्ट हड़पकर उससे फेरी लगवाने लगा. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब सालों बाद युवती विदेश से भारत पहुंची और ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने इस शख्स की करतूतों की वजह से इस युवती को गिरफ्तार कर लिया.
- सनम तेरी कसम 2 टीज़र ट्रेलर अपडेट, हर्षवर्द्धन राणे, मावरा होकेन | Sanam Teri Kasam 2 Teaser Trailer Update
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन | Deva Box Office Collection Day 6
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Deva Box Office Collection First Day
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार की गई युवती की पहचान कुलविंदर कौर के तौर पर हुई थी. ऑस्ट्रिया से वापस आई कुलविंदर पंजाब के फतेहगढ़ साहिब की रहने वाली थी. ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की जांच में पता चला कि युवती 8 जून 2009 को दिल्ली एयरपोर्ट से ऑस्ट्रिया के लिए रवाना हुई थी. इस युवती के पासपोर्ट पर 12 जून 2009 की एक एराइवल एंट्री है. लेकिन, भारत से डिपार्चर की इस पासपोर्ट पर कोई इंट्री नहीं है.
युवती से पूछताछ में पता चला कि ऑस्ट्रिया पहुंचने के बाद मनजीत सिंह नामक शख्स ने उसका पासपोर्ट ले लिया था और उसके पासपोर्ट पर एक अन्य युवती को ऑस्ट्रिया से भारत भेजा था. इस मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने मनजीत सिंह की तलाश शुरू कर दी. पुलिस मनजीत सिंह तक पहुंच पाती, इससे पहले वह फरार हो गया. लगातार कई सालों की जद्दोजहद के बावजूद एयरपोर्ट पुलिस मनजीत को गिरफ्तार नहीं कर सकी.
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस की टीम को करीब 13 साल बाद मनजीत के ठिकाने का पता लग गया और पुलिस को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में मंजीत सिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया उसने ही कुलविंदर कौर को गैरकानूनी तरीके से ऑस्ट्रिया भेजा था और उसके बाद कुलविंदर के पासपोर्ट पर उसने एक अन्य युवती को भारत भेजा था.