Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन से एक बड़ा अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपनी बेटी की शादी के कुछ दिन पहले ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई. इतना ही नहीं फरार होने वाली मां अपने साथ बेटी की शादी के लिए जुटाए गए जेवरात और पैसे भी लेकर भाग गई. जिसके बाद बेटी की शादी भी टूट गई. अब पीड़ित पति अपनी पत्नी की तलाश में उरई कोतवाली से लेकर पुलिस अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काटने के लिए मजबूर है.
- सनम तेरी कसम 2 टीज़र ट्रेलर अपडेट, हर्षवर्द्धन राणे, मावरा होकेन | Sanam Teri Kasam 2 Teaser Trailer Update
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन | Deva Box Office Collection Day 6
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Deva Box Office Collection First Day
पूरा मामला उरई कोतवाली के बघोरा मोहल्ले का है जहां के रहने वाले अरविंद कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दिया गया प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को मोहल्ले की रहने वाले गुलशाद अपने साथ भाग कर ले गया. घर से भागने से पहले पत्नी 50 हजार की नकदी और वो जेवरात अपने साथ ले गई जो बेटी की शादी में देने के लिए बनवाए थे. पीड़ित पति का यह भी आरोप है कि अपनी समस्या को लेकर कई बार उरई कोतवाली पुलिस से भी गुहार लगाई बावजूद इसके उसकी कोई मदद नहीं की गई.
महिला को खोजने में जुटी पुलिस
फिलहाल, पत्नी के प्रेमी संग फरार होने के बाद उसकी बेटी की शादी भी टूट गई. पूरा परिवार गहरे सदमे में है. वहीं इस बाबत पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले का संज्ञान लेकर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. महिला की बरामदगी को लेकर पुलिस टीमों को लगा दिया गया है. जल्द ही पुलिस दोनों को बरामद कर मामले की जांच के बाद कार्रवाई करेगी.