रक्षाबंधन पर कपिल ने बहन को दिया अनमोल तोहफा, भाई जैसे दोस्त के साथ राखी का त्योहार मनाती दिखीं ऐश्वर्या, जय और माही की लाडली तारा ने भी भाई को बांधी राखी तो राखी के खास मौके पर भाइयों को याद करती दिखीं जैस्मिन, रक्षाबंधन का त्योहार खुशियां ही खुशियां लेकर आया है आज पूरे देशभर में रक्षाबंधन की धूम देखने को मिल रही है जहाँ हर भाई की कलाई अपनी बहनों की बांधी राखी से सजी हैं तो ऐसा ही नजारा हमारे टीवी वर्ल्ड में भी देखने को मिल रहा है.
50 की उम्र से पहले ही बुढ़ापे की वजह से मलाइका ने झेला ये दुख
जहाँ सभी टीवी स्टार्स ताज राखी का त्योहार मना रहे हैं और अपने भाई बहन पर प्यार के साथ साथ तोहफे भी लुटा रहे हैं तो आइये आपपको बताते है टीवी स्टार्स के रक्षाबंधन के बारे में और शुरुआत करते हैं टीवी की क्यूटेस्ट स्टार किड तारा भानुशाली के साथ ही जय और माही की लाडली तारा ने रक्षाबंधन का त्योहार अपने बड़े भाई और बहन खुशी और राजवीर के साथ मनाया इस मौके पर तारा ने भाई की आरती उतारी राखी बांधी माही ने कई विडीओ शेयर कर तारा के रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की झलक फैन्स को दिखाई है.
गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना 36 की उम्र में तलाश रही हैं दूल्हा
नन्ही सी तारा ट्रडिशनल अटायर में बेहद खूबसूरत दिख रही है इस खास दिन पर कपिल को भी मिला अपनी बहन का साथ कपिल ने अपनी बहन के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों भाई बहन हैप्पी मूड में दिख रहे हैं फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट पहने कपिल के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है उन्होंने अपनी बहन का पर्स हाथ में पकड़ा हुआ है तो वहीं कपिल के बहन के हाथ में भी खूब सारे गिफ्ट् नजर आ रहे हैं.
लगता है इस साल कपिल ने राखी के मौके पर बहन को नेक देने की बजाए उनसे नेक लिया है टीवी के हैंडसम एक्टर नकुल मेहता ने भी अपनी बहन प्राची मेहता के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया नकुल ने बहन को राखी की बधाई देते हुए उनके साथ एक सेल्फी पिक्चर शेयर की हैं दोनों भाई बहन मुस्कुराते हुए इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं सीरियल’गुम है किसी के प्यार’ में की पाखी यानी की ये एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा के लिए भी इस साल का रक्षाबंधन बेहद खास है.
शाही दुल्हन बनी ऐश्वर्या राय बच्चन, दिल थामकर जानें ये खबर
आखिर इस ए शो के सेट पर काम करते हुए उन्हें अपने को स्टार में भाई जो मिल गया इस साल ऐश्वर्या ने राखी का त्योहार अपने भाई जैसे दोस्त विहान शर्मा के साथ सेलिब्रेट किया इस स्पेशल रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की झलक ऐश्वर्या ने इन्स्टा पर कई तस्वीरें शेयर करके दिखाई है रॉयल ब्लू कुर्ता और व्हाइट प्लाज़ो पहने ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत दिख रही है भाई की कलाई पर राखी बांधते हुए ऐश्वर्या सुपर हैप्पी मूड में दिखे टीवी की स्टार पर अपने रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की दिखाई है.
टीवी स्टार जैस्मिन ने बभी इन्स्टा पर रक्षाबंधन की झलक दिखाई है हालंकि इस बार जैस्मिन को ये खास दिन अपने भाइयो के साथ बिताने का मौका नहीं मिला भाइयों से दूर जैस्मिन ने अपने इन्स्टा पर रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की जिनमे एक्ट्रेस को अपने भाईयो और भतीजे को राखी बांधते हुए देखा जा सकता है भाइयों के साथ जैस्मिन बेहद खुश दिख रही हैं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जैस्मिन ने लिखा है कि भले ही वह इस साल अपने भाइयो के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट नहीं कर पाई.
रानी मुखर्जी को लेकर आई बेहद बड़ी ख़ुशख़बरी, झूम उठा परिवार
लेकिन ये दूरियां उनके रिश्ते में कोई बदलाव नहीं ला सकती रक्षाबंधन के मौके पर भाई की कलाई पर राखी बांध बहनें उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती है तो इस मौके पर ऐक्ट्रेसस गुलकी जोशी ने स्सोश्ल मीडिया पर एक वीडियो शेर कर बेहद इमोशनल मैसेज पूरे देश को दिया है कोलकाता मामले से आहत गुलकी ने लोगों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए समाज की हर एक बच्ची और महिला की रक्षा का वचन मांगा है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.