फाइनली आज इंडियन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं आलिया भट्ट की मच अवेटेड एक्शन इमोशनल फ़िल्म जिगरा जिसका मुझे बेसब्री से इंतजार था लेकिन आज इसे सिनेमाघरों में देखने के बाद मेरा क्या है ओपिनियन ये मैं आपसे शेयर करूँगी और बात करेंगे यहाँ इस फ़िल्म के रिव्यु के बारे में और बॉक्स ऑफिस के बारे में तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फ़िल्म जिगरा भाई बहन के रिश्ते और एक स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग पर बनाई गई फ़िल्म है.
यह भी पढ़ें: अंतिम समय में इतने अकेले हो गये थे रतन टाटा, खुले ये दर्दभरे राज
जिसमें आपको आलिया भट्ट सत्या के रोल में नजर आने वाली है वेदांग रैना ने उनके छोटे भाई का रोल प्ले किया है फ़िल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि अंकुल को सिंगापुर पुलिस ने ड्र*ग केस में अरेस्ट कर लिया है जो की क्राइम उसने किया ही नहीं लेकिन सिंगापुर पुलिस उससे उस क्राइम को कबूल करवाने के लिए जबरदस्ती टॉर्चर कर रही है अब उसकी बहन जो की उससे बेहद प्यार करती है और उसके लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार होती है वो अपने भाई को बचाने के लिए फ़िल्म में क्या क्या करेगी.
यह भी पढ़ें: रतन टाटा के निधन पर पूर्व प्रेमिका सिमी गरेवाल का पोस्ट आया सामने
ये देखने के लिए आपको ये फ़िल्म सिनेमाघरों में देखनी होगी जो की एक भाई बहन की बेहद ही स्ट्रॉन्ग बांड को दिखाती इमोशनल एक्शन फ़िल्म होने वाली है फ़िल्म का फर्स्ट हाफ आउटस्टैंडिंग बिल्डअप के साथ दिखाया गया है जिसमें आलिया भट्ट वेदांग रैना की बॉन्डिंग के साथ साथ सिंगापुर पुलिस के टॉर्चर को बड़े ही खतरनाक तरह से शूट किया गया है सेकंड हाफ में आलिया भट्ट पूरी तरह से अटैकिंग मोड में नजर आती है जिसके लास्ट 20 मिनट में शानदार और वेल कोरियोग्राफ्ड ऐक्शन सिक्वेंस देखने को मिलते हैं.
और लास्ट का क्लाइमैक्स आपको इमोशनल कर देता है फ़िल्म में आलिया ने सत्या के कैरेक्टर को जैसे जी सा लिया हो वो अपने भाई के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार नजर आती है और कुछ सीन में तो उनकी एक्टिंग इतनी पावरफुल है कि आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे फ्लाइट में खाने वाला सीन वन ऑफ द बेस्ट सीन हैं जहाँ वो एक ऐनिमल की तरह खाने पर टूट पड़ती है फिर जेल वाले सीन में भी उनकी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस देखने को मिलती है वेदांग रैना ने अपनी पहली ही फ़िल्म में बेहतरीन काम किया है.
अपने डेब्यू फ़िल्म के साथ इम्प्रेसिव परफॉर्मेंस के लिए वेदांग रैना कई सारे अवॉर्डस ले जाने वाले हैं आलिया के साथ उनकी बॉन्डिंग और प्रिज़न के अंदर के टॉर्चर सीन में उनकी अदाकारी बेहतरीन झलकती है उनके अलावा फ़िल्म में आपको मनोज पहवा जी भी भाटिया के रोल में नजर आने वाले हैं जिन्होंने बेहद ही जबरदस्त काम किया है विलन के तौर पर लांडा आने भी गजब का काम किया है एक ऐसी विलनस परफॉरमेंस जो आपने बॉलीवुड में कभी नहीं देखी हो.
यह भी पढ़ें: 30 कंपनियां खड़ी करने वाले रतन टाटा अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गए?
बाकी 2 घंटे 35 मिनट की इस फ़िल्म का स्क्रीनप्ले आपको बांधे रखने में कामयाब होता है फ़िल्म में फूलों का तारों का गाना जब जब आता है इमोशनल कर देता हैं तो वही बाकी सॉन्ग्स भी अपनी जगह सिचुएशन के हिसाब से रखे गए हैं ओवरऑल ये फ़िल्म एक वेरी वेल क्राफ्टेड फ़िल्म है जो कि भाई बहन की बॉन्डिंग और एक यूनिक कॉन्सेप्ट के साथ पिक्चराइज की गई है वासन बाला डायरेक्ट शानदार है और उन्होंने फ़िल्म में कोई कसर नहीं छोड़ी.
लेकिन यहाँ सबसे बड़ा सरप्राइज़ ये देखने को मिला की धर्मा जैसा प्रोडक्शन जो की लव स्टोरी और फैमिली मूवीज़ बनाने के लिए जाना जाता था वो अब किल और जिगरा जैसी कन्टेन्ट ओरिएंटेड फ़िल्में बना रहा है जो की ऑडियंस को पसंद आने वाली है बाकी अगर बात की जाए इस फ़िल्म के रिव्यु की तो हमारी तरफ से इस फ़िल्म को फोर एंड हाफ स्टार्स बात की जाए इस फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस की तो बताते चले आपको की इस फ़िल्म को आज सिनेमाघरों में लगभग 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
और ये फ़िल्म लगभग 35,000 से ज्यादा टिकट ऑनलाइन प्लैटफॉर्म बुक माइ शो और पेटीएम पर अपनी एडवांस में ही सेल कर चुकी थी मॉर्निंग से ही इस फ़िल्म को लेकर ऑडियंस के बीच काफी अच्छी एक्साइटमेंट देखने को मिली यही वजह है कि ऑन स्पॉट बुकिंग की वजह से ये फ़िल्म आज अपने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस साल की वन ऑफ द बेस्ट ओपनिंग लेती हुई नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: रतन टाटा के निधन की खबर पर बोली EX गर्लफ्रेंड सिमी गरेवाल
और उम्मीद है कि इस फ़िल्म का आज अपने पहले ही दिन का कलेक्शन 6 करोड़ रुपये तक के आंकड़े को टच कर सकता है मुझे लगता है की जिगरा को जिस तरह से पसंद किया जा रहा है ये फ़िल्म इस साल धर्मा प्रोडक्शन के लिए एक और हिट फ़िल्म साबित होगी आपको ये फ़िल्म कैसी लगी हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.