बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती के चर्चे इस हसीना ने खूब बटोरे हैं वो हसीना कोई और नहीं आज बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन है ऐश्वर्या अपनी खूबसूरती से लेकर अपनी अच्छी परवरिश और अपने संस्कारों के लिए इस इंडस्ट्री में जानी जाती है मगर क्या आप ये जानते है कि जितनी अच्छे संस्कार और जितनी अच्छी परवरिश ऐश्वर्या को मिली हुई है एक बार ही यही परवरिश उन्होंने एक इंटरव्यू के जरिए भी दिखाई थी जिसे सुनकर हर एक शख्स उन पे प्राउड फील कर रहा था.
सुनील शेट्टी के घर पसरा मातम, शेट्टी परिवार का चिराग हुआ प्यार में पागल
और यकीनन ही बच्चन परिवार भी उन पे जो है काफी प्राउड फील भी करेगा काफी लंबा समय देखा जा रहा है कि इन दिनों बच्चन परिवार में आए दिन जो है काफी ज्यादा ही खबरें आ रही है आए दिन धुआं निकल रहा है कि ये परिवार अलग हो सकता है ऐश्वर्या और बच्चन परिवार की आपस में नहीं बन रही है मगर जहाँ पर जब भी कोई बहु घर में आती है तो परिवार ससुराल से उसकी नहीं बनती तो हर एक शख्स बहू पर ही पॉइंट आउट करता है लेकिन आज हम आपको बतायेंगे कि आखिरकार कितने अच्छे संस्कार लेकर ऐश्वर्या बच्चन परिवार में आई थी.
जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की पुष्टि की, जानिए क्या कहा
और कहीं ना कहीं जो काफी चीज़े सोशल मीडिया पर कही जा रही है की उनकी सास जया से उनकी नहीं बन रही है जिसके चलते उन्होंने अपना घर जलसा भी छोड़ दिया है तो वही यहाँ पर आज हम आपको ये बतायेंगे कि आखिरकार ऐश्वर्या की सोच क्या है आखिरकार जब उनसे जॉइंट फैमिली में रहने को लेकर बात की गई तो उन्होंने क्या अपने विचार इस मुददे पे रखे और यकीन मानिए है आप भी ऐश्वर्या पर गर्व करेंगे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों अभिषेक संग अपने तलाक की खबरों को लेकर खूब चर्चा में हैं.
इन दिनों पहले ये खबर सामने आयी कि ऐश्वर्या ने अपना ससुराल छोड़ दिया वो अपनी माँ के घर पे जा चुकी है वहीं कुछ विडियोज भी एक्ट्रेस की वायरल हो रही है जिसमे वो अभिषेक से चिड़ चिड़ करती भी दिखाई दी ऐसे में ऐश्वर्या का अब तक बयान सामने आ रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि सास ससुर के साथ ससुराल में रहना उनके लिए क्या मायने रखता है दरअसल इंटरनेशनल शो में ऐश्वर्या से सवाल पूछा गया था कि वो जॉइंट फैमिली में कैसे रह लेती है क्या भारत में ये नॉर्मल है तो इस पर ऐक्टर्स ने करारा जवाब देते हुए कहा था.
“जॉइंट फैमिली में या पैरेन्ट्स के साथ रहना इतना बुरा नहीं है ये बिलकुल ठीक है और इंडिया में ये बहुत कॉमन चीज़ है कि हम अपने पैरेन्ट्स से मिलने या साथ डिनर के लिए अप्पोइंट नहीं लेना पड़ता फैमिली के साथ रहना इतना बुरा नहीं होता” ऐश्वर्या ने इस जवाब से होस्ट का मुँह बंद कर दिया और मौजूदा ऑडियंस ने जमकर तालियां भी बजाई थी आपको बता देंगे कि गौरतलब है कि परिवार को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है की फैमिली मेंबर्स के बीच आपसी अनबन चल रही है.
अरबाज की शादी में कैटरीना को याद कर भावुक हुए सलमान, सरेआम किया…
जब कई मौकों पर परिवार के सदस्यों को अलग अलग देखा गया तो इस पर अफवाहों का ज़ोर तूल पकड़ने लगा हाल ही में अभिषेक को एक ईवेंट में भी देखा गया जहाँ पर उनकी उँगली से वेडिंग रिंग गायब थी तो कुछ लोग इसके बाद तलाक के कयास लगाने लगे मगर ऐसे में एक पुराना इंटरव्यू ऐश्वर्या का जहाँ पर सामने आ रहा है उससे मानो ऐसा लग रहा है कि कही ना कही ऐश्वर्या एक संस्कारी बहू हैं मगर वही आपको बता दें कि एक बेहद ही करीबी शख्स ने कहा था कि ऐश्वर्या जो है कहीं ना कहीं अब अपनी सास से परेशान हो चली है.
बताया जा रहा था की भाई सास जया के कारण ऐश्वर्या जलसा को छोड़ चुकी है और काफी लंबे समय से दोनों की खटपट की खबरें सामने आ रही थी कहीं ना कहीं आपको ये भी जानकारी दे दें कि ऐश्वर्या का रिश्ता अपने पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ के साथ बिल्कुल खराब नहीं है कहा जा रहा था कि ऐश्वर्या का रिश्ता पति अभिषेक और ससुर अमिताभ के साथ वैसा ही है जैसा 16 साल से चल रहा है मगर इनके बीच की खटपट का कारण जया बच्चन और बहन श्वेता बच्चन नंदा हैं.
आपको बता दें कि श्वेता भी जलसा ही रहती है कहीं ना कहीं कहा जा रहा है की भाई श्वेता भी अपना ससुराल छोड़ चुकी है जिसके बाद से वो अपनी मम्मी के घर यानी की जलसा आ चुकी है जिसके बाद से ये भी देखा जा रहा है कि जब से अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के नाम प्रतीक्षा 70 करोड़ का बंगला किया तब से ही बच्चन परिवार में खटपट की खबरें सामने आती भी दिखाई थी आपको बता दें ये की हालांकि ऐश्वर्या की जो नेटवर्थ इनकम है वो अभिषेक बच्चन से ज्यादा बताई जाती है.
नीतू कपूर की बेशर्मी, ऋषि कपूर की मौत के बाद कर रही अजीब हरकत
कहीं ना कहीं आपको बता दें कि ये कहा जाता है की ऐश्वर्या की नेटवर्थ इनकम अभिषेक से काफी ज्यादा है तो अभिषेक को यानी की पूरे बच्चन परिवार से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता अगर प्रतीक्षा बंगला अमिताभ ने श्वेता को दे दिया मगर वही कही ना कही कहा ये जो आ रहा है कि परिवार से अलग होने की वजह सिर्फ सास से अनबन है वही ये कहना भी गलत नहीं होगा कि जया बच्चन के नेचर से हम सभी वाकिफ हैं जया बच्चन अक्सर अपने गुस्से भरे अंदाज के लिए तो जानी जाती है.
कभी पेपराजी पर चीखती नहीं है तो कभी कुछ कहती हुई दिखाई देती है अब ऐसे में पेपराजी पे चीखने के बाद जया घर पे भी गुस्सा करती है जिस बात का खुलासा खुद बेटे अभिषेक ने किया था अब कहीं ना कहीं ऐश्वर्या तो कितनी संस्कारी है उन्होंने इस इंटरव्यू के जरिए बता ही दिया कि जॉइंट फैमिली में रहना पैरेन्ट्स के साथ रहना कोई गलत बात नहीं है ये नॉर्मल है और सब अच्छे से रहते भी हैं वेल इस पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बतायें बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.