वरुण धवन की फ़िल्म बेबी जॉन को आज बॉक्स ऑफिस पर फाइनली रिलीज कर दिया गया है और ये फ़िल्म अपने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग ले रही है तो आज हम बात करेंगे बेबी जॉन के फर्स्ट डे टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में साथ ही साथ जानेगे कि ये फ़िल्म दुनियाभर में कितने स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है तो फ़िल्म बेबी जॉन एक एक्शन ड्रामा थ्रिलर फ़िल्म फ़िल्म है जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है कालिस ने.
और इस फ़िल्म की लीडिंग स्टार कास्ट में वरुण धवन, कीर्ती सुरेश, वामिका गब्बी, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ ऐज अ विलन देखने को मिल रहा है इस फ़िल्म को प्रेसेंट किया है एटली कुमार ने, जो इससे पहले बॉलीवुड में जवान जैसे एक मेगा ब्लॉकबस्टर फ़िल्म दे चुके हैं अब यहाँ पर बेबी जॉन को लेकर वरुण धवन के जितने भी फैन्स थे वो काफी ज्यादा एक्साइटेड थे क्योंकि भेड़िया के बाद वरुण धवन की कोई भी फ़िल्म उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को नहीं मिली.
इसके पहले वरुण धवन के बवाल आई थी जो कि ओटीटी पर रिलीज हुई जिसके चलते यहाँ पर वरुण धवन के फैन्स तो बेबी जॉन के लिए एक्साइटेड थे साथ ही साथ फ़िल्म का ट्रेलर इतना धमाकेदार था फ़िल्म के गाने भी सुपरहिट थे तो नॉर्मल ऑडियंस के बीच में भी इस फ़िल्म का जो बज है वो अच्छा खासा क्रिएट हो गया और आज जैसे ही ये फिल्म क्रिसमस के हॉलिडे पर रिलीज हुई इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक तरह से काफी बढ़िया ओपनिंग मिली है.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी रिव्यू, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह | Mere Husband Ki Biwi Movie Review
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
आपको बता दें की बेबी जॉन का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो लाजवाब है अब उम्मीद करते हैं की अगर ये फिल्म ऑडिएंस को ज्यादा पसंद आई तो आने वाले दिनों में ये फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट हो जाएगी लेकिन बात करे बेबी जॉन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उससे पहले मैं आपको बता देती हूँ इस फ़िल्म का बजट स्क्रीन काउंट और रिकवरी. आपको बता दें कि बेबी जॉन फ़िल्म को दुनियाभर में 3200 यानी की स्क्रीन पर रिलीज किया है.
और बात की जाए इस फ़िल्म के बजट की तो बेबी जॉन का प्रमोशनल कॉस्ट मिलाकर इसका टोटल बजट लगभग 85 करोड़ रूपये का है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जितना इस फ़िल्म का बजट है लगभग उतनी ही कमाई तो इस फ़िल्म के मेकर्स इसे रिलीज करने से पहले ही कर चुके थे वो किस तरह मैं आपको डिटेल में बताती हूँ बेबी जॉन फ़िल्म के जो डिजिटल राइट्स है यानि की ओटीटी स्ट्रीमिंग के राइट्स वो 50 करोड़ रूपये के भारी भरकम अमाउंट में बिके हैं.
साथ ही साथ इस फ़िल्म के जो सैटेलाइट राइट्स थे यानी की टीवी पे दिखाने के राइट्स वो भी 18 करोड़ में बिक चुके थे इसके अलावा म्यूजिक राइट्स भी 6 करोड़ में बिके हैं तो यहाँ पर बेबी जॉन फ़िल्म के मेकर्स ने इसके डिजिटल सैटेलाइट और म्यूजिक राइट बेचकर 74 करोड़ की रिकवरी तो फ़िल्म को रिलीज करने से पहले ही कर ली थी और जैसे ही आज ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई फ़िल्म को मॉर्निंग वाले शोज में जो ओक्यूपेंसी देखने को मिली वो काफी बढ़िया थी.
जिससे एक बात तो क्लियर हो जाती है की आज के समय में वरुण धवन मास ऑडियंस के बीच में अच्छे खासे पॉपुलर हो चुके हैं हालांकि मॉर्निंग शोज में जबरदस्त ओक्यूपेंसी है साथ ही साथ आफ्टरनून और नाइट शोज की बुकिंग भी काफी सॉलिड हो गयी थी तो जो रिपोर्ट अभी तक आईई है उसके मुताबिक बेबी जॉन फ़िल्म अपने पहले दिन इंडिया नेट कलेक्शन लगभग 14 करोड़ 50 लाख का कर रही है जिसमें इंडिया ग्रोस कलेक्शन हो रहा है 17 करोड़ 25 लाख रूपये.
अब तो फ़िल्म को ओवरसीज़ मार्केट में भी ठीक ठाक स्क्रीन पर रिलीज किया है जिसके चलते ये फ़िल्म पहले दिन ओवरसीज मार्केट से 2 करोड़ 75 लाख रूपये की रेंज में कमाई कर रही है इसी के साथ बेबी जॉन का जो फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो हो रहा है लगभग 20 करोड़ रूपये, जी हाँ बेबी जॉन फ़िल्म अपने पहले दिन दुनियाभर में 20 करोड़ की रेंज में कमाई कर रही है जो की एक तरह से काफी बढ़िया ओपनिंग है.
क्योंकि फ़िल्म का बजट है 85 करोड़ रूपये पहले दिन की कमाई 20 करोड़ रूपये अब आने वाले दिनों में बहुत सारे हॉली डे है तो उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में भी इस फ़िल्म की कमाई तगड़ी रहेंगी यानी सबकुछ सही रहा तो वरुण धवन के बेबी जॉन फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सूपर हिट बन सकती है वैसे आपकी इस फ़िल्म से क्या उम्मीदें हैं हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं.