एटली और वरुण धवन की बेबी जॉन कल पूरे गाजे बाजे के साथ रिलीज हो चुकी है शाहरुख खान की जवान के बाद एटली की ये अगली आमद है जिसमें सलमान खान का स्पेशल कैमियो है फ़िल्म की रिलीज से पहले मेकर्स सलमान के कैमियो को फ़िल्म की हाईलाइट बता रहे थे जो रिलीज के बाद सच भी साबित हुआ. पिक्चर के रिलीज होने के साथ ट्विटर पर ना सिर्फ इसका वीडियो फैल रहा है बल्कि सलमान का कैमियो भी वायरल हो गया है जिसका वीडियो आग की तरह इंटरनेट पर फैल रहा है.
बेबी जॉन के क्लाइमैक्स में सलमान खान का एक फुल टू एक्शन सिक्वेन्स है जिसकी झलक फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाई दी है अब इंटरनेट पर उसका पूरा कैमियो सीन वायरल हो चुका है जिसे देखकर पता चल रहा है की सलमान एजेंट भाईजान के रोल में पोस्ट क्लाइमैक्स में दिखाई दिए है ज़रा देर से अपने कैमियो से सलमान ने पूरा मजमा लूट लिया लोग अब सलमान के इस क्लिप को वायरल करके लिख रहे हैं कि सिर्फ साउथ इंडियन डायरेक्टर्स जानते हैं कि सलमान को स्क्रीन पर कैसे प्रिजेंट किया जाए.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी रिव्यू, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह | Mere Husband Ki Biwi Movie Review
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
जो सीन वायरल हो रहा है उसमें सलमान का पूरा चेहरा किसी काले कपड़े से ढका दिख रहा है सिर्फ उनकी आंखें खुलीं दिखती है फिर वरुण धवन के साथ मिलकर वो गुंडों से चार चार हाथ लड़ते नजर आए. कहा जा रहा था कि सलमान के इस सीक्वेंस को कैमियो ने खुद डायरेक्ट किया है सलमान के स्वैग के हिसाब से ही सीन को डिजाइन भी किया गया है, मेकर्स की ये मेहनत रंग भी ला रही है क्योंकि सलमान के इस एंट्री सीन पर जनता की सीटियां और तालियां रुक ही नहीं रही.
सलमान इससे पहले रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फ़िल्म सिंघम अगेन में भी छोटा सा कैमियो करते नजर आए थे मगर इस कैमियो से जनता को बहुत ज्यादा नाराजगी थी लोगों का कहना था कि ऐसा लग रहा है जैसे सलमान ने बेमन से या ज़ोर जबरदस्ती से ये कैमियो किया हो प्लस वो चुलबुल पाण्डे वाले गेटअप में भी नहीं थे इस वजह से भी जनता उदास थी अब उनको बेबी जॉन में सलमान का कैमियो आ रहा है वैसे सलमान खान और कैमियो का ये पहला कोलैबरेशन है.
इसे शुरुआत भी कह सकते हैं क्योंकि सलमान जल्द ही कैमियो की अगली फ़िल्म में दिखाई देने वाले हैं जिसे A6 नाम से भी बुलाया जा रहा है रिपोर्ट के मुताबिक अनटाइटल्ड फ़िल्म पुनर्जन्म ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म होने वाली है सोर्स के हवाले से खबर छापी थी जिसमें बताया गया था की ये फ़िल्म दो टाइम लाइन पर चलेगी एक भूतकाल दूसरा वर्तमान, एटली इस फिराक में है कि इस फ़िल्म को एक ऐसी पीरियड ड्रामा सेटअप में बनाया जाए जैसा पहले कभी नहीं बना होगा, एटली इस फ़िल्म में बढ़िया विजुअल्स देना चाहते हैं.
ताकि ऑडियंस को बढ़िया फिक्शन एक्सपिरियंस दिया जा सके एटली ने ये भी कहा कि इस फ़िल्म की कास्ट अनाउंस करके जनता को चौंका देंगे अब देखना होगा की एटली कब सलमान के साथ अपनी डायरेक्टोरियल फ़िल्म का अनाउंस करते हैं फिलहाल तो सलमान बेबी जॉन में दिख रहे हैं इसके अलावा सलमान जल्द ही सिकंदर भी नजर आने वाले हैं जिसे 2025 ईद पर रिलीज किया जाएगा.