ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने अपने स्कूल के ऐनुअल डे में परफॉर्म किया था वो एक स्किड का हिस्सा थे और बहुत शानदार उनके परफॉरमेंस जिसके एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं आराध्या स्टेज पर परफॉर्म कर रही है उन्हें चियरअप करने के लिए ऐश्वर्या पहुंचे अभिषेक पहुंचे अमिताभ बच्चन भी अपनी पोती के लिए पहुंचे लेकिन जया बच्चन और श्वेता वहाँ पर नजर नहीं आई जहाँ एक तरफ बच्चन परिवार में पिछले कुछ समय से प्रॉब्लम्स की खबरें आ रही है.
जया बच्चन से अनबन के बाद ऐश्वर्या राय और आराध्या ने बच्चन का बंगला जलसा छोड़ दिया
वहीं अमिताभ बच्चन के आने से ये खबरें थोड़ी बहुत तो शांत हुई लेकिन सवाल अभी भी ये है कि आखिर श्वेता और जया बच्चन क्यों नहीं आई जब आराध्या परफॉर्म कर रही थी तो जया बच्चन और श्वेता बच्चन भी हो सकती थी वहाँ पर चलिए वहाँ पर पहुंची नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर आराध्या के विडिओ वायरल हो रही हैं श्वेता बच्चन उस वीडियो को भी शेयर कर सकती थी या आराध्या के लिए कुछ अच्छे वर्ड्स भी कह सकती थी लेकिन श्वेता बच्चन ने वो भी नहीं किया.
![The praise that Amitabh Bachchan never gave for Abhishek and Aishwarya, he praised for his granddaughter Aaradhya The praise that Amitabh Bachchan never gave for Abhishek and Aishwarya, he praised for his granddaughter Aaradhya](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2023/12/The-praise-that-Amitabh-Bachchan-never-gave-for-Abhishek-and-Aishwarya-he-praised-for-his-granddaughter-Aaradhya-300x171.jpg)
हालाँकि बात करें अमिताभ बच्चन की तो उन्होंने ना सिर्फ आराध्या का ये कॉन्सर्ट देखा बल्कि उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी आराध्या के काम की तारीफ की उन्होंने अपने ब्लॉग में जिक्र करते हुए कहा जल्द ही आप लोगों के साथ होऊंगा आराध्या के स्कूल कॉन्सर्ट में बिजी हूँ ये हमारे लिए बहुत ही गर्व का पल था क्योंकि मंच पर अराध्या बहुत ही नैचुरल थी हालांकि आगे अमिताभ बच्चन ने कहा कि अब वो बच्ची नहीं रही जिस तरीके से आराध्या ने स्टेज पर मैच्योरिटी दिखाई है और अपना किरदार प्ले किया है.
ऐश्वर्या राय ने अमिताभ बच्चन को किया नजरअंदाज
उसी को देखते हुए अमिताभ बच्चन बहुत प्रभावित हो गए अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती की तारीफ की इससे जनता बेहद खुश हैं और एक राहत की सांस बच्चन परिवार के फैन्स ने ली चलो बच्चन परिवार में कुछ तो ठीक देखने को मिल रहा है हाँ जया और श्वेता की ऐब्सेंस और उनके चुप रहने पर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं फिलहाल आप क्या कहेंगे इस पर हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.