बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी किसी पहचान के मोहताज नहीं है रोहित शेट्टी घर घर में अपनी पहचान बना चुके हैं ज्यादातर डायरेक्टर्स कैमरे के पीछे रहकर काम करते हैं और लोग उन्हें कभी नहीं जान पाते लेकिन रोहित शेट्टी उन डायरेक्टर्स में से एक है जिनकी सूरत से सीरत तक दुनिया सब जानती है कई लोगों को पता है कि रोहित शेट्टी बॉलीवुड फिल्मों के स्टंट मैन मुथु बाबू शेट्टी के बेटे हैं.
लेकिन लोग ये नहीं जानते कि रोहित की माँ भी एक एक्ट्रेस थी और आपने कई बार उन्हें फिल्मों में देखा होगा आपको आज रोहित शेट्टी की वो कहानी बताते हैं जिसे जानकर आपकी आँखों से आंसू निकल आएँगे रोहित शेट्टी के पिता मुथु बाबू शेट्टी बॉलीवुड के जांबाज स्टंट मैन और एक्शन कोरियोग्राफर थे उनकी मौत बहुत बुरे हालातों में हुई तब फ़िल्म के सेट पर सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं होते थे.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
ये बात 1980 की है जब फ़िल्म बॉम्बे 405 माइल्स की शूटिंग चल रही थी थोड़ा उनके ऊपर से शत्रुघ्न सिन्हा के डुप्लिकेट को जमा करना था और जैसे ही वो जम्प करता तो पेट्रोल का ब्लास्ट होना था शूटिंग के दौरान पब्लिक बहुत इकट्ठा हो गई स्टंट मैन को इन्स्ट्रक्शन दिए गए कि जैसे ही कैमरा बोलेगा वैसे ही भागना है लेकिन अफरातफरी में कैमरा और स्टंट मैन की पोजिशन बदल गई.
और इसी बीच ब्लास्ट करने वाले की भी पोज़ीशन चेंज हो गई रोहित शेट्टी के पिता ने कैमरा ऑन करने के लिए कहा लेकिन ब्लास्ट वाले ने ब्लास्ट कर दिया और फिर स्टंट मैन की मौत हो गई रोहित शेट्टी के पिता को लगा की ये मौत उनकी गलती की वजह से हुई है और उन्होंने इस हादसे को अपने ऊपर ले लिया इस गम में उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया और महज 1 साल में उनका हो गया.
उस वक्त रोहित सिर्फ 14 साल के थे रोहित की माँ रत्ना शेट्टी को लोग शकल से जानते हैं लेकिन लोगों को ये नहीं पता होगा की यहीं एक्ट्रेस रोहित की माँ हैं रत्ना शेट्टी ने भी छोटी उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था 60 और 70 के दशक में वो कभी हीरोइनों की सहेलियों की भीड़ में खड़ी नजर आई तो कभी किसी पड़ोसी के किरदार में नजर आई.
रत्ना ने बॉडी डबल देखकर कई हीरोइनों के लिए एक्शन सीन भी किए, मुथु शेट्टी के निधन के बाद रत्ना के ऊपर दो बच्चों की जिम्मेदारी थी इसलिए वो फिल्मों में छोटे मोटे रोल करती थी ये रोल भी उन्हें बड़ी मुश्किलों से मिला करते थे इसलिए रोहित शेट्टी भी फिल्मों के सेट पर छोटे मोटे काम करते थे वो सेट पर झाड़ू पोछे से लेकर ऐक्टर के कपड़े तक प्रेस किया करते थे.
कम लोग जानते हैं कि रत्ना मुथु शेट्टी की दूसरी पत्नी थी रोहित शेट्टी और उनकी माँ को पहली पत्नी ने कभी स्वीकार नहीं किया, रोहित शेट्टी की माँ ने उन्हें बहुत मुश्किलों से पाला जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर रत्ना ने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया शेट्टी आज सफल डायरेक्टर बन चुके हैं और इसमें सबसे बड़ा योगदान उनकी माँ का है फ़िलहाल इस खबर पर आपका क्या कहना है हमे कमेन्ट में जरुर बताएं.