बॉलीवुड इंडस्ट्री में आपने शायद ही कभी नाइंटीज के दो सुपरहिट एक्ट्रेसेस को एक साथ कैमरा के सामने पोज देते हुए भी देखा होगा और वो दो नाम है कैट फाइट में हमेशा ही शुमार की गई करिश्मा और रवीना का आइये आज हम आपको बता दे कैसे रवीना ने जब करिश्मा कपूर पर लगाए थे इल्ज़ाम कि सलमान के साथ मिलकर उन्होंने गैंगअप किया था उनके खिलाफ़.
नशे में चूर पत्नी ट्विंकल को इस हालत में देख शर्म से पानी हुए अक्षय कुमार
इस पर करिश्मा ने जब दिया था रवीना टंडन को जवाब और रवीना को रिस्पेक्ट करने के लिए सीख दी थीं करिश्मा कपूर ने जब तो रवीना और भड़क गई थी और इंटरव्यू में जब रवीना टंडन से करिश्मा के स्टेटमेंट के बारे में राय मांगा गया तो रवीना टंडन ने कहा मुझे ये सुपरस्टार नहीं बनाता कि मैं करिश्मा कपूर के साथ पोज दूँ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
ऐश्वर्या-अभिषेक से दूर होने वाली है बेटी आराध्या
मेरी लाइफ में वो फीचर नहीं करती किसी भी तरह से स्टैंड नहीं करते मैं एक प्रोफेशनल हूँ और मुझे फर्क नहीं पड़ता उनसे मैं पोज करूँगी एक रूम स्टिंग के साथ एक झाड़ू के साथ भी मैं पोज करने के लिए तैयार हूँ अगर जरूरत पड़े लेकिन करिश्मा और मैं बेस्ट फ्रेंड्स नहीं है डिक्टो तो अजय देवगन के साथ भी है प्रोफेशनली मैं रेडी हूँ अजय और करिश्मा के साथ काम करने के लिए.

अगर काम उस तरह की हो जरूरत हो लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर इस तरह के स्टूपिड इगो प्रॉब्लम्स हमारे बीच आए और उसे खत्म करने के लिए मुझे पोज देना पड़े तो मुझे फर्क नहीं पड़ता मैं पोज नहीं दूंगी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बॉलीवुड स्टार्स के जैसी रंगीन नहीं थी ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की पहली होली