राहुल बनी है जैकी की दुल्हनिया करोड़पति घराने की एकलौती बहू बनी रकुल प्रीत, बेहद आलीशान है रकुल का ससुराल, बहू के स्वागत के लिए रौशनी ने नहाया भगनानी हाउस इसी रॉयल होम में होगा भगनानी बहूरानी का गृह प्रवेश प्यार के महीने में बॉलीवुड लव बर्ड्स जैकी भगनानी और रकुलप्रीत सिंह ने अपने प्यार के रिश्ते को जन्म सनम के रिश्ते में बांध दिया है 21 फरवरी को जैकी और रकुल ने गोवा के समंदर किनारे फाइव स्टार लग्जरी होटेल में पूरे रीती रिवाजों के साथ शादी की है.
ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी पर अमिताभ बच्चन ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब
बीते पांच दिनों से रखुल और जैकी की शादी का जश्न गोवा में चल रहा था गोवा में तो जैकी और लाखों की शादी के जश्न का शोर थम चुका है रकुल प्रीत सिंह अब भगनानी परिवार की इकलौती बहू बन गई है तो इसी के साथ चर्चा में ही आ गया है भगनानी बहूरानी का अलीशान ससुराल, जी हाँ वहीं ससुराल जो अपनी नई बहू रानी के वेलकम के लिए रंगीन रोशनियों से दुल्हन की तरह सजा दिया गया रकुल और जैकी के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत होने से पहले ही भगनानी हाउस जगमगाने लगा था.
87 साल की उम्र में धर्मेंद्र की हुई ऐसी हालत
ये नजारा देख हर किसी के मन में यही ख्याल आया था की बाहर का व्यू इतना शानदार है तो अंदर से ये घर कितना खूबसूरत दिखता होगा तो आइये हम आपको बताते है न्यू बॉलीवुड वाइफ और भगनानी परिवार की इकलौती बहूरानी रकुल प्रीत सिंह के ससुराल के बारे में जैसा कि सब जानते हैं कि जैकी भगनानी मशहूर फ़िल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे हैं जो की पूजा एंटरटेनमेंट के नाम से फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी चलाते हैं.

मुंबई के सबसे पॉश इलाके बांद्रा के पाली हिल में भगनानी परिवार का आलीशान बंगला है जिसका का नाम पूजा कासा है 6000 स्क्वायर फुट में बना भगनानी परिवार का ये बंगला बाहर से जितना आलीशान है और उतना ही शानदार ये अंदर से भी दिखता है जिसकी चमक और धमक के आगे फाइव स्टार होटेल्स की चमक भी फीकी लगती है जैकी के इन्स्टा पोस्ट में उनके होम की झलक भी देखने को मिलती है जिसमें अब बहू के तौर पर रकुल भी शामिल हो गई हैं.
अमिताभ की प्रॉपर्टी का हुआ बंटवारा, किसके हिस्से आया खजाना
भागनानी हाउस के इंटीरियर में वाम और सोबर कलर्स का बोलबाला देखने को मिलता है घर के किसी हिस्से में वुडिंग फ्लोरिंग है तो कहीं कहीं पर चमचमाती टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है दीवारों से लेकर फर्नीचर डेकोरेटिव आइटम्स तक के लिए क्रीम लाइट ब्राउन जैसे कलर्स का इस्तेमाल किया गया है दीवारों को प्लेन लुक देने की बजाए उन पर अलग अलग तरह के पैटर्न्स बनाए गए हैं जो कि जैकी के अलग अलग फोटोशूट्स के लिए पर्फेक्ट बैकग्राउंड का काम करती है.
अक्सर जैकी इन्हीं जगहों पर खड़े होकर अपने फोटोशूट्स करवातें हैं और लोग इन तस्वीरों को देख उनके घर की दाद दिए बिना भी नहीं रह पाते हैं वायरल तस्वीरों में जैकी की आल ब्लैक लुक से ज्यादा उनकी साइड में दिख रही कलासी साइड टेबल और रॉयल लैंप शेड अटेंशन ग्रैप कर रही है इसके घर के लिविंग एरिया में बड़ी बड़ी खिड़कियां व्हाइट पर्दे कम्फर्टेबल ब्राउन सोफी और चमचमाती टाइल्स पर बिछी मैचिंग काली इस एरिया को वाम लुक देती है.
पत्नी से परेशान अमिताभ के बुरे हाल पर पहली बार बोली बेटी श्वेता बच्चन
तो लॉकडाउन के टाइम पर जैकी ने एक वीडियो में अपने घर की किचन की झलक भी दिखाई थी जो कि फुली ऑटोमैटिक है इसके आलीशान घर का बालकनी एरिया भी काफी खूबसूरत हैं जैकी ने घर में ही अपना पर्सनल जिम भी बनाया हुआ है जहाँ वो अक्सर वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर करते हैं भगनानी हाउस में शानदार टेरेस गार्डन भी है जहाँ सिटिंग एरिया भी बना हुआ है.
इन हाउस पार्टीज़ के लिए प्लेस परफेक्ट डेस्टिनेशन है ऑल इन ऑल रकुल का ससुराल इतना शानदार है कि इसके सामने लग्जरी होटेल्स का लैविश लुक भी फीका पड़ जाए फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
ऐश्वर्या राय बच्चन की बदनामी होने पर खुलेआम भड़की स्मृति ईरानी