लॉस ऐंजिल्स बीते छह दिनों से जल रहा है तबाही का ये मंजर देश और दुनिया के मीडिया के माध्यम से हम तक पहुँच रहा है अब रिसेंटली प्रीति जिंटा ने लॉस ऐंजिल्स में लगी आग का आँखों देखा मंजर सुनाया है आपको बता दें प्रीति ने लॉस ऐंजिल्स बेस्ड फाइनेंशियल ऐनालिस्ट जीन गुडइनफ से शादी की है इन दिनों प्रीति एल ए में ही रहती है अपने पोस्ट में प्रीति ने बताया कि वो और उनका परिवार एकदम सुरक्षित है 12 जनवरी की सुबह प्रीति ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा.
मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन भी देखूंगी जब एल ए में हमारे आसपास के इलाकों में आग लग जाएगी हमारे दोस्त और फैमिलीज़ को या तो घर खाली करना पड़ रहा है या वो हाई अलर्ट पर रखे गए हैं आसमान धुएँ के रंग का हो गया है और बर्फ़ की तरह राख जमीन पर गिर रही है इस बात का डर है कि अगर ये हवा ये आग नहीं रुकी तो क्या होगा प्रीति ने आगे लिखा मैं अपने आसपास का मंजर देखकर बहुत दुखी हूँ मगर भगवान का शुक्रिया करना चाहती हूँ कि हम अभी तक सुरक्षित है.
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 4
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 24 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 24
- सनम तेरी कसम री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 दिन | Sanam Teri Kasam Re-release Box Office Collection Day 10
मेरी संवेदना उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस आग में कुछ खोया है या उन्हें उनकी जगह से हटा दिया गया, आशा है जल्द ही ये हवा छीनी या बंद हो गई और आग पर नियंत्रण पा लिया जाएगा एक शुक्रिया फायर डिपार्ट्मेन्ट वाले लोगों को भी, फायर फाइटर्स और उन सभी लोगों का शुक्रिया जो दूसरों की जान बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं आप सब भी खुद को सुरक्षित रखें कैलिफोर्निया वाइल्डफायर पर ताजा अपडेट ये है कि जंगलों में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.
पांच मौतें पैलेस की आग के कारण और 11 मौतें ईटन की आग के कारण 12,000 इमारतें जलकर खाक हो चुकी है 2,00,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं और 36,000 एकड़ से ज्यादा जमीन आग की चपेट में आ गई है दुनियाभर से लोग इस आग बुझ जाने की दुआ कर रहे हैं कई सितारे और राजनेता इस आग से प्रभावित होने वालों को हर संभव मदद करने की कोशिश भी कर रहे हैं कई जगहों से डोनेशन भी दिए जा रहे हैं फिलहाल आप इस मंजर को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.