प्रभास की फिल्म सलार को 1 साल और यश की फ़िल्म केजीएफ को 6 साल पूरे हुए हैं इन दोनों ही फिल्मों में दो चीजें कॉमन थीं पहला फ़िल्म के प्रशांत नील दूसरा प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स इसी मौके पर होम्बले फिल्म्स ने प्रशांत नील का इंटरव्यू किया है जिसमें वो सालार 2 पर बात करते नजर आ रहे हैं प्रशांत ने इस इंटरव्यू में कहा कि सालार टू उनके कैरिअर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है.
प्रशांत मॉस एक्शन के लिए जाने जाते हैं उनके डायरेक्ट एक्शन सीक्वेंस खूब पॉपुलर होते हैं लार्जर दैन लाइफ किरदार बनाने वाले प्रशांत ने बताया कि सालार 2 में भी कुछ ऐसा ही होगा प्रशांत ने कहा कि सालार 2 उनका अब तक का बेस्ट काम होगा प्रशांत ने कहा मैं सालार 2 बनाऊंगा वो अब तक की मेरी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक होगी इस फ़िल्म के लिए जो राइटिंग में कर रहा हूँ वो मेरी अब तक की सबसे अच्छी कहानी में से एक होगी.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी रिव्यू, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह | Mere Husband Ki Biwi Movie Review
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
मैं सालार 2 को इस तरह बनाऊंगा जैसा मैं सोच भी नहीं सकता ये फ़िल्म ऐसी होगी जैसा जनता कभी सोच नहीं पाएगी मैं अपनी लाइफ में कम चीजों को लेकर ही कॉन्फिडेंट होता हूँ और सालार 2 को लेकर मैं बहुत बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट हूँ ये मेरे करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक होगी प्रशांत नील ने ये भी टीस किया कि सालार 2 की कहानी किस टाइम लाइन की होगी साल 2014 में प्रशांत की एक फ़िल्म आई थी जिसका नाम था उपग्रह.
इस फ़िल्म को भी खूब पसंद किया गया था डायरेक्टर ने बताया कि इस फ़िल्म में साल 2010 में हुई किसी घटना को दिखाया गया था इसे सालार 2 में जोड़ा जाएगा प्रशांत ने आगे कहा हाँ ये उस टाइम पीरियड में होगी मगर वैसा ड्रामा नहीं होगा जैसा उपग्रह में था अब वर्धा और देवा दुश्मन हो गए हैं इसी वजह से सालार 2 बन रही है सिर्फ इसलिए नहीं बन रही है कि सलार का पहला पार्ट आया था सफल हुआ था इसलिए अब मैं दूसरा पार्ट बनाऊंगा.
ऐसा नहीं है की वो कहानी लोगों तक पहुंचाना चाहता हूँ इसलिए सालार 2 आएगी प्रशांत ने ये भी कहा कि वो अपनी कहानी से लोगों को सरप्राइज़ करेंगे इसके अलावा प्रशांत नील ने सालार के बहुत छोटे छोटे सीन्स पर बात की उसकी डिटेल्स बताइ जिस वक्त प्रभास का किरदार प्लास्टिक का चाकू उठाता है उस वक्त उसकी माँ का रिऐक्शन या फाइट सिक्वेंस के बीच प्रभास की माँ चिली पाउडर का डिब्बा लेकर टिफिन के पास रखने क्यों जाती है.
इन सारे सीन्स की डिटेलिंग पर प्रशांत ने बात की साथ ही बताया की ये सारे तार अब सालार 2 में जुड़ेंगे इन सारे सीन्स का सही मतलब और रेलेवन्स सालार 2 में ही समझ जाएगा हालांकि प्रशांत ने ये भी कहा कि जब तक जूनियर एनटीआर के साथ उनकी फ़िल्म पूरी नहीं हो जाती तब तक वो सालार 2 पर काम नहीं शुरू करेंगे तब तक प्रभास भी संदीप रेड्डी वांगा वाली स्पिरिट से फ़ारिक हो जाएंगे फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं.