मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान इन दिनों अपनी अपनी शादी को लेकर अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं इसी बीच में अब उनकी डाइवोर्स की जो खबरें ही होगी वो भी सबसे ज्यादा चर्चाओं में आ रही है अरबाज और मलाइका की कॉन्ट्रोवर्सी इन दिनों खूब लोग दिलचस्पी लेकर देख रहे हैं अरबाज खान और मलाइका की आखिर डिवोर्स का राज़ क्या था इसके बारे में जानने के बाद हर कोई हैरान हो जाएगा क्योंकि एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें मलाइका ने बताया था कि अरबाज खान कितने ज्यादा केयरलेस है.
सुनील शेट्टी के घर पसरा मातम, शेट्टी परिवार का चिराग हुआ प्यार में पागल
और उनकी कुछ आदतें है जो उन्हें बिलकुल पसंद नहीं है इसे बीच में अरबाज और मलाइका की डाइवोर्स का जो असली राज़ है वो सामने आया है ये राज़ कहीं ना कहीं सलमान खान की ओर इशारा करता है सलमान खान क्या मलाइका और अरबाज के डाइवोर्स के पीछे का असली कारण है आइये जानते हैं मलाइका अरोड़ा ने एक दफा इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान पर डाइवोर्स को लेकर चुप्पी तोड़ी थी मलाइका ने बताया था कि यह उन्हें घरवालों ने काफी समझाया कि वह डिवोर्स डाले.
पहली बार तलाक की खबरों के बीच, अमिताभ और जया को लेकर बोली ऐश्वर्या
इसके अलावा मलाइका ने ये भी कहा कि हालांकि बाद में घरवाले मेरे साथ राजी हो गए और उन्होंने डाइवोर्स के इस फैसले में मेरा साथ दिया मलाइका ने आगे ये भी कहा था कि अरबाज खान काफी केयरलेस मिज़ाज के थे और वो कभी भी अपनी गलती नहीं मानते थे लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या अरबाज खान की केवल इसी गलती की वजह से मलाइका अरोड़ा ने डिवोर्स लिया तो आपको बता दें कि केवल यही गलती नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा ने अरबाज पर कई गंभीर आरोप और भी लगाए थे.
![Malaika Arora exposed her first husband Arbaaz Khan, the actress made a big revelation Malaika Arora exposed her first husband Arbaaz Khan, the actress made a big revelation](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2023/12/Malaika-Arora-exposed-her-first-husband-Arbaaz-Khan-the-actress-made-a-big-revelation-300x171.jpg)
दरअसल इसका खुलासा तब हुआ जब वकील से चौंकाने वाली बातें सामने आईं बता दें अरबाज के साथ तलाक की लड़ाई के दौरान मलाइका अरोड़ा ने तीन चौंकाने वाली बातें कही थीं जिसका खुलासा वकील किया था वकील ने बताया था कि ये मलाइका अरबाज से आखिर क्यों डिवोर्स लेना चाहती हैं मलाइका अरोड़ा ने वकील से कहा था कि मैं अरबाज़ से तलाक लेना चाहती हूँ क्योंकि हमारी शादी मुझे कोई वित्तीय स्थिरता देने में विफल रही है.
सुनील शेट्टी के घर पसरा मातम, शेट्टी परिवार का चिराग हुआ प्यार में पागल
मेरे पति और उसका परिवार ये चाहता है कि मैं सदा घरेलू जीवन जियू जो की मैं नहीं कर सकती मलाइका अरोड़ा ने आरोप लगाया था कि अरबाज खान का परिवार उन्हें सादा और घरेलू जिंदगी जीने के लिए कह रहा है हालांकि मलाइका ने कही ना कही इसमें सलमान का नाम भी आगे किया दरअसल मलाइका ने आगे कहा कि मैं तलाक लेना चाहती हूँ तलाक के बाद बेटे को अपने साथ ही रखूंगी भले ही मैं बेटे को उनके पिता से मिलने से कभी भी मना नहीं करूँगी.
लेकिन किसी भी कीमत में कस्टडी मुझे ही मिलनी चाहिए बताते चले की करीना कपूर खान की एक शो में मलाइका ने तलाक के बारे में भी खुलासा किया था उन्होंने कहा कि हमने बहुत सी चीजो के बारे में सोचा और हर पक्ष और विपक्ष पर विचार किया और फिर हमने फैसला लिया बेहतर होगा कि हम अपने रास्ते अलग कर ले क्योंकि हम बेहतर इंसान बनेंगे क्योंकि हम दोनों लोग ऐसी स्थिति में थे जिसे एक दूसरे को बेहद ना खुशी होगी जिसका असर हमारे आसपास की जिंदगी पर भी पड़ेगा.
क्या ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की वजह बने अमिताभ बच्चन?
कहीं ना कहीं सलमान खान को लेकर भी मलाइका ने बात की आरोप ये लगाया जाता है कि सलमान खान भी मलाइका से यही चाहते थे कि वह सादा और अपना घरेलू जीवन जियें जबकि मलाइका अरोड़ा फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहती थी अरबाज और मलाइका के बीच में इसी बात को लेकर काफी अरसे तक कहासुनी हुई थी जिसके बाद मलाइका ने डिवोर्स का फैसला लिया फिलहाल इस पर आप क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.