बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अपनी गुस्सैल रवैये की वजह से हमेशा खबरों में बनी रहती है सोशल मीडिया पर जया बच्चन के ऐसे कई सारे वीडिओज़ है जिसमें उनकी नाराजगी साफ नजर आती है अब चाहे वो मीडिया पर भड़कना हो या फिर किसी ऐसे शख्स पर जो की उनकी विडिओ या फोटो क्लिक कर रहा हो लेकिन इस बार जया बच्चन किसी पैप पर या फिर किसी और पर नहीं भड़की है बल्कि वो नाराज नजर आ रही है संसद में जहाँ पर उन्होंने गंदे वॉशरूम का मुद्दा उठाया है जी हाँ जया बच्चन जो की अपने गुस्से की वजह से हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर बनी रहती है.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का नहीं होगा तलाक, सच्चाई आई सामने
इस बार जया बच्चन का गुस्सा नए संसद के वॉशरूम पर टूटा है संसद के शीतकालीन सत्र में जहाँ पहली बार इतिहास में 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया वहीं सांसदों के निलंबन के बीच वॉशरूम का मुद्दा भी इस टाइम पर काफी खबरों में हैं दरअसल समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने वॉशरूम का मुद्दा उठाते हुए बताया कि संसद के वॉशरूम की हालत कितनी खराब है जया बच्चन का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसने वो ये कहती नजर आ रही है.
![Jaya Bachchan now angry over washroom in Parliament, know what is the whole matter Jaya Bachchan now angry over washroom in Parliament, know what is the whole matter](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2023/12/Jaya-Bachchan-now-angry-over-washroom-in-Parliament-know-what-is-the-whole-matter-300x171.jpg)
‘हमारे वॉशरूम की हालत इतनी खराब है कि पूछिए मत कल तीन महिला सांसदों ने संसद से वॉक आउट कर दिया इसे लेकर जया बच्चन ने कहा कि हमारी सुबह से कोई सुनवाई नहीं हुई हम सुबह से चिल्ला रहे हैं सभापति बोल रहे है की आप लोगों की सहनशक्ति देखते हैं 11:00 बजे तक सांसद चलाएंगे’ जया बच्चन अक्सर अपने इस रवैये की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर भी बनी रहती है और हाल ही में उनकी जो फैमिली कॉन्ट्रोवर्सी सामने आई है उसको लेकर भी जया बच्चन को बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया.
आखिर पता चल ही गया सच, क्यूँ ससुराल छोड़ माँ के पास गयी ऐश्वर्या
फिलहाल तो संसद में जया बच्चन ने ये वो सुन का मुद्दा उठाया है और बात करें उनकी फैमिली कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में एक तो ये सब जानते हैं कि जया बच्चन की वजह से ऐश्वर्या और अभिषेक तलाक लेने वाले हैं ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसी बीच जया बच्चन का ये वीडियो एक बार फिर से फैंस को काफी एंटरटेन भी कर रहा है और उन्हें गुस्सा भी दिला रहा है वैसे आप क्या कहना चाहेंगे इस खबर पर हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.