श्रीदेवी के पति और जान भी कपूर के पापा बोनी कपूर ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है बोनी कपूर ने कहा है कि मैं आज भी लड़कियों की तरफ अट्रैक्ट होता हूँ बोनी कपूर की दोनों पत्नियों का निधन हो चुका है बोनी के चार बच्चे जाह्नवी, अर्जुन, खुशी और अंशुला हैं बोनी अपने सभी बच्चों का करियर सेट कर चुके हैं सोनी ने इन दिनों अपना हेयर ट्रांसप्लांट कराया है और तब से वो काफी बदले हुए नजर आ रहे हैं.
पिछले दिनों बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद मेरी फीमेल फैन फॉलोइंग बढ़ गई है अब हाल ही में एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में बोनी की जुबान फिर से फिसल गई श्रीदेवी पर बात करते हुए वो कह गए कि मैं अपने आसपास की महिलाओं की तरफ आकर्षित हो सकता हूँ बोनी ने इंटरव्यू में कहा मैं उससे प्यार करता था मैं उससे प्यार करता हूँ और मरते दम तक उससे प्यार करता रहूंगा.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी रिव्यू, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह | Mere Husband Ki Biwi Movie Review
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
जब सबसे ज्यादा सुंदर पसंद की जाने वाली शख्सियत आपके साथ अपनी बाकी जिंदगी बिताने के लिए राजी हो जाती है तो इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है मैंने उसे कभी धोखा नहीं दिया मुझे कभी इधर उधर देखने की जरूरत नहीं पड़ी आज भी मेरे आस पास महिला दोस्त हो सकती है मैं अपने आसपास की महिलाओं की ओर आकर्षित हो सकता हूँ लेकिन जहाँ तक उसका सवाल है श्रीदेवी के लिए जुनून और प्यार कभी खत्म नहीं होगा.
बोनी की इन बातों से लोगों को लग रहा है की कहीं वो तीसरी शादी करने का विचार तो नहीं कर रहे हैं बोनी ने पहली शादी मोना कपूर के साथ की थी उनके तब दो बच्चे थे जब उनका दिल श्रीदेवी पर आ गया श्रीदेवी से शादी करने के लिए बोनी ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया इसके बाद मोना कपूर का निधन हो गया वहीं श्रीदेवी भी बोनी का साथ नहीं निभा सकी साल 2018 में बाद बात टब में डूबने से उनकी भी मौत हो गई फिलहाल बोनी का ये बयान वायरल हो गया है.