एफआइआर और मे आई कमिंग मैडम के कॉमेडियन एक्टर संदीप आनंद को उनकी पत्नी ने जहर दे दिया इस घटना को पत्नी के साथ संदीप के ही बचपन के दोस्त ने अंजाम दिया. दोस्त अब संदीप की पत्नी और उनके बेटे को लेकर फरार हैं जी हाँ टीवी पर लोगों को हंसा हंसाकर लोटपोट करने वाले एक्टर संदीप आनंद के साथ जो हुआ है वो दिल दहला देने वाला है पहली बार संदीप ने कैमरे पर सामने आकर बताया है की उनकी फ्रॉड शादी कराई गई संदीप के श्रद्धा नाम की लड़की से अरेंज मैरिज हुई थी.
लेकिन संदीप नहीं जानते कि तलाक के बाद उनकी पत्नी और बेटा कहाँ है डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में संदीप ने कहा ‘मेरी शादी एक फ्रॉड थी मैं उस लड़की को सही से जानता तक नहीं था उससे मैं सिर्फ दो तीन बार मिला था उसके साथ फेरे लेकर मैं मुंबई चला आया रोज़ सुबह उठकर सेट पर चला जाता था मुश्किल से महीने में 5 दिन घर पर रहता था इसलिए कभी कभी ही उससे बात होती थी क्योंकि घर चलाने वाला मैं अकेला था मुझे स्लो पॉयज़न दिया जा रहा था ‘मे आई कमिंग मैडम’ शो तक मैं शादीशुदा था.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी रिव्यू, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह | Mere Husband Ki Biwi Movie Review
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
मैं अदरक की तरह फूला हुआ था मुझे क्या खिलाया जा रहा था कुछ नहीं पता बाद में मुझे पता चला कि कुछ गलत हो रहा था मुझे कोई पूछता है की आपकी फैमिली कहाँ है तब मैं कहता हूँ मुझे नहीं पता वो मिसिंग है मेरा तलाक नामा जिस दिन मेरे हाथ में आया मुझे कुछ नहीं पता ये सब बाद में पता चला की सब फ्रॉड था प्लानिंग के तहत किया गया था ये सब मेरे बचपन के दोस्त ने पत्नी के साथ मिलकर किया था क्योंकि वही मुझे लड़की दिखाने ले गया था अब वो मेरी पत्नी और बेटे को लेकर गायब है सब मेरे साथ फ्रॉड करके भाग गए.
संदीप ने आगे बताया कि मैंने अपने बेटे के पैदा होने से पहले तक जो भी कुछ जमा किया था घर खरीदा था वो सब तलाक के बाद उनके नाम पर कर दिया संदीप ने बताया की वो आश्रम में भी रह चुके हैं संदीप ने कहा कि अब उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है संदीप टीवी के जाने माने स्टार हैं वो 39 साल के हैं वो 2500 से ज्यादा टीवी शोज के एपिसोड में नजर आ चुकें हैं वो भाभी जी घर पर हैं, द कपिल शर्मा, सुनिया चिलमा सहित कई शोज़ का हिस्सा रह चुके हैं हालांकि संदीप की डिश जिंदगी में उन पर बहुत बुरी बीत रही है संदीप का ये दुःख पहली बार लोगों के सामने है.