बिना ऐक्शन के धमाका करना किसे कहते हैं ये कोई शाहरुख खान से सीखे जिसका जीता जागता उदाहरण उनकी अपकमिंग रिलीज फ़िल्म डंकी है इस वक्त सार्क की डंकी का डंका पूरे देश में बच रहा है कई सारी ओवरसीज़ लोकेशन पर फ़िल्म की एडवांस बुकिंग चालू हो गयी है और इस पर कुछ शुरुआती रिपोर्ट्स भी आने लग गई है लेटेस्ट रिपोर्ट में फ़िल्म की रिलीज के दिन के लिए होने वाली एडवांस बुकिंग के बारे में बताया गया है जिसकी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट यूएसए मार्केट से सामने आई है.
तारक मेहता फैंस के लिए बेहद बुरी खबर, दिलीप जोशी
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल फिलहाल डंकी के लगभग 320 जगहों पर टिकट सोल्ड आउट हो रहे हैं जिनमें 915 शो शामिल है और पहले ही लगभग 5400 टिकट बेचे जा चुके हैं बता दें कि बीते कुछ टाइम पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि सिर्फ 6 दिन पहले ये नंबर से 125 जगहों और 351 शोज़ से लिए 30 टिकटों पर थे जो कि डंकी के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा था मगर अब इसमें ग्रोथ देखी गई है.
टाइगर 3 के बाद इन फिल्मों से दमदार वापसी करेंगे सलमान, जानें डिटेल्स
डंकी के मौजूदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये डॉलर 75039 होने वाला है जबकि फ़िल्म की रिलीज में 11 दिन अभी बचे हुए हैं और रुझान से पता चलता है की जैसे जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आ रखी है टिकट बेहतर फ्रीक्वेन्सी पर बेचे जाएंगे वहीं माना जा रहा है कि डंकी की एडवांस बुकिंग में काउंट की गई इस ग्रोथ का मेन रीज़न फ़िल्म का ट्रेलर होने वाला है क्योंकि ट्रेलर रिलीज से पहले यूएसए के ये नंबर्स काफी लो थे.
![Dunki Shahrukh starrer sold so many thousand advance tickets for the first day in foreign locations Dunki Shahrukh starrer sold so many thousand advance tickets for the first day in foreign locations](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2023/12/Dunki-Shahrukh-starrer-sold-so-many-thousand-advance-tickets-for-the-first-day-in-foreign-locations-300x171.jpg)
मगर जैसे कि ट्रेलर आउट हुआ वैसे ही लोगों का इंट्रेस्ट इस मूवी के लिए और ज़्यादा बड़ गया हालांकि आपको बता दें कि आंकड़ा अभी सिर्फ एक जगह से सामने आया है विदेश की कई अलग अलग लोकेशन्स पर इसकी एडवांस बुकिंग खोल दी जा चुकी है लेकिन अभी तक फ़िल्म के नंबर्स कहीं से सामने नहीं आए हैं वहीं माना जा रहा है की इंडिया में भी एक हफ्ते पहले से इसकी एडवांस बुकिंग खोल दी जाएगी मोस्ट प्रॉबब्ली कहा जा रहा है.
टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 29 दिन
ये एडवांस बुकिंग 14 दिसंबर से इंडिया में खोल दी जाएगी हालांकि इस पर अभी मेकर्स से कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन सामने नहीं आई है देखना होगा की बुकिंग विंडो खुलने के बाद शाहरुख की ये फ़िल्म रिलीज से पहले कौनसा रिकॉर्ड बनाती है और किस नए अंदाज में रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग दर्ज करती है फिलहाल आप डंकी को लेकर कितने एक्साइटेड है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.