काफी समय से खबरें चल रही थी की वाईआरएफ़ अपनी धूम फ्रैन्चाइज़ को रिबूट करना चाहता है पठान की कामयाबी के बाद खबरें हुई थी शाहरुख खान धूम 4 को लीड करेंगे फिर उसके बाद सलमान खान और सूर्या जैसे ऐक्टर्स का नाम इससे जुड़ा लेकिन फिर बताया गया कि रणबीर कपूर इस फ़िल्म को लीड करने वाले है अब खबर आई की अप्रैल 2026 से इस फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली हैं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक धूम 4 में रणबीर कपूर का अलग लुक होने वाला है.
इसलिए उसकी शूटिंग शुरू करने से पहले वो अपनी दो फ़िल्में रैपअप करना चाहते हैं धूम 4 अगले साल अप्रैल में फ्लोर पर चली जाएगी फिलहाल प्रोडक्शन टीम फ़िल्म के लिए दो फीमेल लीड और एक विलन लॉक करने की कोशिश कर रही है फ़िल्म में विलेन के रोल के लिए साउथ के ऐक्टर्स को कंसीडर किया जा रहा है हालांकि इस अपडेट के बाद फैन्स को कन्फ्यूजन भी होने लगी है पहले खबर आयी की रणबीर फ़िल्म के विलेन होंगे.
- JOLLY LLB 3 Release date: अक्षय की फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट टली, वजह कर देगी हैरान!
- WAR 2 Latest Update: ऋतिक के सामने दोहरा खतरा, विलेन ही नहीं जूनियर एनटीआर का होगा इतना दमदार रोल!
- शाहिद कपूर की Deva का First Day Collection इतने करोड़ रहा
लेकिन अगर ये हालिया अपडेट सही है तो कहानी दो दिशाओं में मुड़ सकती है या तो रणवीर पुलिस ऑफिसर का रोल कर सकते हैं जो पिछली फिल्मों में अभिषेक बच्चन ने किया था या फिर इस फ़िल्म में दो विलन होगी पहले रणबीर कपूर और दूसरा साउथ का कोई सूपर स्टार, बाकी इससे पहले सितंबर 2024 में पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहानी को कुछ डिटेल साझा किए गए थे उस रिपोर्ट के अनुसार धूम ऐसी फ्रैन्चाइज़ है जो आदित्य चोपड़ा के दिल के सबसे करीब है.
आज के समय को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इसे रिबूट करने का फैसला किया है पिछले सभी पार्ट्स की तरह धूम 4 यानी की धूम रीलोडेड की स्क्रिप्ट पर आदित्य चोपड़ा और विजय कृष्ण आचार्य काम कर रहे है उनका विजन है की ऐसा सिनेमाई अनुभव रचा जाए जो ऑडिएंस ने अब तक ना देखा काफी समय से रणबीर कपूर से बातचीत चल रही थी फ़िल्म का बेसिक आइडिया सुनने के बाद रणवीर भी उत्साहित थे और अब वो फाइनली इस फ्रैन्चाइज़ को लीड करेंगे आदित्य चोपड़ा का मानना है कि धूम की लेगेसी को आगे ले जाने के लिए रणबीर कपूर सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं.
बता दें कि इस फ़िल्म का धूम के पिछले किसी भी पार्ट से कोई कनेक्शन नहीं होगा मेकर्स इस फ़िल्म के जरिए यूनिवर्स को फिर से शुरू करने जा रहे हैं यही वजह है कि पिछली फिल्मों से कोई भी ऐक्टर इस फ़िल्म का हिस्सा नहीं होंगे यानी अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी इस फ़िल्म में नजर नहीं आएँगे बाकी रणवीर के काम की बात करें तो फिलहाल वो लव एंड वॉर की शूटिंग कर रहे हैं उसके फारिक होने के बाद वो रामायण के बचे हुए हिस्से शूट करेंगे.