घर घर में देखे जाने वाले टीवी सीरियल सीआईडी को लेकर दिल तोड़ देने वाली खबर आई है भारत में सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाले शो के ऐक्टर्स से लोगों का पारिवारिक रिश्ता बन गया था सीआईडी में इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स की भूमिका निभाने वाले एक्टर दिनेश फडणीस अस्पताल के बेड पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं दिनेश को हार्ट अटैक आया है.
ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन बिना शादी की अंगूठी के दिखे
उन्हें आननफानन में मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दिनेश फडणीस वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं उनकी हालत गंभीर बनी हुई है दिनेश शो की तरह ही असल जिंदगी में बहुत खुशमिजाज रहते हैं वो सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव है लेकिन अब उनके हार्ट अटैक की खबर से हर कोई शॉक्ड रह गया है फैन्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
![CID Actor Fredericks Aka Dinesh Phadnis Suffered Heart Attack He Is On Ventilator CID Actor Fredericks Aka Dinesh Phadnis Suffered Heart Attack He Is On Ventilator](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2023/12/CID-Actor-Fredericks-Aka-Dinesh-Phadnis-Suffered-Heart-Attack-He-Is-On-Ventilator-300x171.jpg)
सीरियल सीआईडी की पूरी कास्ट और क्रू उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल आई थी दिनेश की बात करें तो उन्होंने साल 1998 से लेकर साल 2018 तक सीआईडी में फैडरिक का किरदार निभाया था उनके किरदारों को लोगों ने बहुत पसंद किया उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी एक छोटा सा रोल किया था इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में कैमियो भी किया है.
जूनियर महमूद को चौथे चरण के कैंसर का पता चला जॉनी लीवर ने उनसे मुलाकात की
सीआईडी के अलावा दिनेश आमिर खान के साथ सरफरोश और ऋतिक रोशन के साथ सुपर 30 का भी हिस्सा रहे हैं हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिनेश जल्द से जल्द ठीक हो जाये फिलहाल आप क्या कहेंगे इस पर हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.