साल 2024 कई सुपरस्टार्स के घर खुशियां लेकर आया इस साल कई ऐक्टर माँ बाप बन गए कौन हैं ये ऐक्टर्स आइये फटाफट आपको बताते हैं इस साल सबसे बड़ी गुड न्यूज़ मिली है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह से, शादी के 6 साल बाद दोनों माता पिता बन गए दीपिका ने 8 सितंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया बेटी का नाम उन्होंने दुआ सिंह पादुकोण रखा है. दूसरी बड़ी गुडन्यूज़ इस बार अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर से मिली अनुष्का शर्मा दूसरी बार माँ बन गई.
15 फरवरी को अनुष्का ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया लंदन के एक अस्पताल में अनुष्का के बेटा पैदा हुआ बेटे का नाम अनुष्का और विराट ने अकाय रखा है, अनुष्का इससे पहले एक बेटी की माँ बन चुकी है उनकी बेटी का नाम वामिका का है. वरुण धवन और नताशा दलाल की सूनी गोद में इस साल भर गयी, शादी के 3 साल बाद वरुण और नताशा मम्मी पापा बन गए. जून महीने में नताशा ने एक बेटी को जन्म दिया बेटी का नाम वरुण और नताशा ने लारा रखा है.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी रिव्यू, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह | Mere Husband Ki Biwi Movie Review
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर के आंगन में भी इस बार नन्ही किलकारियां गूंज उठीं, विक्रांत और शीतल पहली बार माता पिता बने. शादी के 2 साल बाद शीतल ने पहले बच्चे को जन्म दिया, बेटे का नाम विक्रांत ने वरदान रखा है. वहीं मिर्जापुर के गुड्डू भैया अली फजल और ऋचा चड्ढा भी मम्मी पापा बन गए, इस साल 16 जुलाई को दोनों के घर नन्ही परी आई अली और ऋचा ने साल 2022 में शादी रचाई थी.
खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धार भी इस साल पैरेन्ट्स बन गए, यामी ने 10 मई को अपने पहले बेबी बॉय का वेलकम किया दोनों ने अपने बच्चे का नाम वेदा विद रखा है. फैशन डिज़ाइनर और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा और एक्टर सत्यदीप के घर भी नन्हे मुन्ने का आगमन हो गया, 11 अक्टूबर को मसाबा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया.