2024 की आखिरी बड़ी बॉलीवुड फ़िल्म अजय देवगन के रिलीज हुई थी और अब 2025 के पहली बड़ी बॉलीवुड फ़िल्म भी अजय देवगन के रिलीज हुई है जिसका नाम है आजाद, फ़िल्म को डायरेक्ट किया है अभिषेक कपूर ने और इस फ़िल्म में अजय देवगन के साथ में हमें बॉलीवुड में दो नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं पहली है राशा थडानी साथ में है अमान देवगन, अब बात की जाए यहाँ पर आजाद के वन वर्ड रिव्यु की तो फ़िल्म एक ऐसी कहानी हैं जो आपके दिल को छू जाएगी और फ़िल्म के विज़ुअल आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएंगे.
यानी की इस फ़िल्म को आप देख सकते हो जहाँ पर आपको सिर्फ और सिर्फ एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिलेगा सबसे पहले बात करें इस फ़िल्म की कहानी की तो आज़ाद फ़िल्म की कहानी हमें देखने को मिलती है 1920 की यानी की जिस वक्त अंग्रेजों का राज़ हुआ करता था लेकिन उस वक्त हर हिन्दुस्तानी किस तरह अपनी आजादी के लिए लड़ता था वो चीज़ तो दिखाई है साथ ही साथ फ़िल्म में हमें एक इंसान और एक घोड़े के बीच का प्रेम वो भी देखने को मिलेगा मतलब की जो घोड़ा है उसी का नाम आजाद है.
और फ़िल्म का नाम उसके ऊपर क्यों रखा गया है ये तो जब आप फ़िल्म देखने जाओगे तब पता चलेगा लेकिन इतना ही कहूंगी जितनी सिंपल आपको स्टोरी लग रही है उससे कहीं ज्यादा खतरनाक फ़िल्म है आजाद फ़िल्म की का डायरेक्शन तो कमाल का है साथ ही साथ इसका स्क्रीनप्ले भी इतना बढ़िया है कि फ़िल्म शुरू होती है खत्म हो जाती है जहाँ तक आप इस फ़िल्म से जुड़े रहते हो मतलब की कोई भी ऐसा मोमेंट नहीं आता जब आपको लगेगा की यार फ़िल्म थोड़ी सी रफ्तार छोड़ रही है नहीं, फ़िल्म जिस तरह से शुरू होती है.
- छावा मूवी रिव्यू, विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना | Chhaava Movie Review
- बैडएस रवि कुमार मूवी रिव्यु, हिमेश रेशमिया, प्रभुदेवा, जॉनी लीवर | Badass Ravi Kumar Movie Review
- लवयापा मूवी रिव्यु, जुनैद खान, ख़ुशी कपूर | Loveyapa Movie Review
उसके बाद कल मैं आपका इंटरेस्ट बढ़ता ही रहता है और जब तक क्लाइमेक्स आता है आपके टिकट के पैसे दुगने वसूल हो जाते हैं तो सबसे ज्यादा तारीफ बनती है अभिषेक कपूर की जिन्होंने एक ऐसी फ़िल्म बनाई है जिसमें कहानी तो उन्होंने बहुत बढ़िया तरीके से सेट की इसके अलावा जो 1920 का है ना वो बड़े पर्दे पर बहुत ही करेक्ट तरीके से पेश किया है फ़िल्म देखते वक्त आपको यूं लगेगा की आप 2025 में नहीं 1920 में चले जा चुके हों हालाँकि डाइरेक्टर का काम तो कमाल का है.
साथ ही साथ इस फ़िल्म में अजय देवगन की एक्टिंग भी हमेशा की तरह लाजवाब है और अजय देवगन का जो करेक्टर है वो काफी हटकर है और इस कैरेक्टर में अजय देवगन एक बार फिर से इंटेंस एक्टिंग करते हुए आपको नजर आएँगे इसके अलावा यहाँ पर अमान देवगन की ये डेब्यूट फ़िल्म है लेकिन इस फ़िल्म में उनका परफॉर्मेंस आपको ऐसा लगेगा ही नहीं की वो पहली बार किसी फ़िल्म में काम कर रहे हैं मतलब की एक मंझे हुए कलाकार की तरह यहाँ पर अमान देवगन ने भी परफॉर्मेंस दी है.
लेकिन बात की जाये राशा थडानी की तो उनकी एक्टिंग तो लाजवाब है कोई शक नहीं लेकिन ये कितनी क्यूट लगती है पूरी की पूरी रवीना टंडन जो नाइंटीज में थी उतनी ही क्यूटनेस उतनी ही मासूमियत यहाँ पर रा राशा थडानी के चेहरे पर देखने को मिलती है हालांकि उनका परफॉर्मेंस भी कमाल का है और इस फ़िल्म में एक जो गाना है उसमें इनका डांस देखकर भी आप सीटी और तालियां बजाने वाले हो, तो चाहे फ़िल्म का डायरेक्शन हो फ़िल्म के स्टारकास्ट के परफॉर्मेन्स हो या फिर कहानी हो.
सब कुछ आज़ाद में काफी बढ़िया तरीके से पेश की गई है और कही ना कही इंसान और जानवर के बीच का जो प्यार है वो भी बखूबी बड़े पर्दे पर दिखाया गया है हालांकि मैं आपको फिर से बता दूँ कि फ़िल्म में आपको एक्शन भी देखने को मिलेगा ड्रामा भी और साथ में कॉमेडी भी है ट्रेलर देखकर शायद आपको लगा नहीं होगा कि इसमें कॉमेडी होगी लेकिन फ़िल्म में आपको कॉमेडी भी अच्छी खासी देखने को मिल जाएगी तो ओवरऑल इतना ही कहूंगी कि आप एक अच्छी फ़िल्म देखना चाहते हो.
जहाँ पर आपको सिर्फ भरपूर एंटरटेनमेंट मिले तो आज़ाद फ़िल्म को आप अपने नजदीक के सिनेमाघर में जाकर देख सकते हैं ये आपके टिकट के पैसे वसूल करवा देगी बाकी मुझे तो आजाद फ़िल्म काफी ज्यादा पसंद आई आपको रिकमेंड करूँगी कि इस फ़िल्म को बड़े पर्दे पर देखिये, वाकई में विज़ुअली ये फ़िल्म बहुत ज्यादा ग्राउंड है साथ ही साथ इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी कमाल का है अगर आप आजाद फ़िल्म देख कर आ चुके हों तो ये फ़िल्म आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं.