जया बच्चन ने किया अपनी संपत्ति का खुलासा 40.97 करोड़ के बेशकीमती गहने, 10.11 करोड़ का फिक्स डिपॉजिट, 9.42 लाख रूपये की लग्जरी कार तो 2022 23 में कुल कमाई रही 1,63,00,000 चुनावी हलफनामे से सामने आई जया की संपत्ति की चौंकाने वाली डिटेल्स जी हाँ बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपनी संपत्ति को लेकर सुर्खियों में हैं हालांकि इस बार वजह बेटी बहू के बीच प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर विवाद नहीं बल्कि चुनावी हलफनामा हैं.
अमिताभ बच्चन के खिलाफ पहली बार बोली रेखा
दरअसल पिछले चार कार्यकालों से समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन को एक बार फिर सपा ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है अपनी तेज तर्रार बयानबाजी के लिए मशहूर जया बच्चन को समाजवादी पार्टी की तरफ से पांचवीं बार भी राज्यसभा भेजा जा रहा है तो ऐसे में बीते मंगलवार को जया बच्चे ने नामांकन पत्र दाखिल किया है किसी के साथ अपने हलफनामे में जया बच्चन ने अपनी और अपने पति अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी का खुलासा भी किया है.
रणधीर कपूर के इतने अरबों की संपत्ति का बटवारा हुआ तय
जिसके जरिये बच्चन दंपति की अकूत संपत्ति की चौंकाने वाली डिटेल्स सामने आई है 10 करोड़ से ज्यादा का फिक्स डिपॉजिट चुनावी हलफनामे के मुताबिक जया बच्चन के पास 57,507 रूपये कैश और बैंक अकाउंट में 10,11,33,172 रूपये जमा हैं तो वहीं अब अमिताभ बच्चन के पास 12,75,446 रूपये कैश और 1,20,45,62,083 बैंक डिपॉजिट के तौर पर है करोड़ों के बेशकीमती गहने बॉलीवुड के मेगा कपल जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के पास करोड़ों के गहने भी हैं.

हलफनामे के मुताबिक जया बच्चन के पास 40.97 करोड़ रूपये के हीरे और सोने के गहने हैं तो वहीं इस मामले में उनके पति उनसे कहीं ज्यादा अमीर हैं अमिताभ के पास 54 करोड़ 70 लाख रूपये के कहने है महंगी गाड़ियों का बेड़ा बच्चन परिवार कई लग्जरी गाड़ियों का मालिक है हलफनामे में दिए गए ब्यौरे के मुताबिक जया बच्चन के पास एक कार है जिसकी कीमत 9.82 लाख रूपये है तो वहीं अमिताभ बच्चन के पास 16 गाड़ियां हैं जिनकी कुल कीमत 17.66 करोड़ रूपये है.
बच्चन परिवार में फिर गूंजी ख़ुशहाली, अमिताभ ने दी बड़ी ख़ुशख़बरी
इनमें दो मर्सिडीज गाड़ियां और एक रेंज रोवर शामिल हैं 2022-23 में की छप्पर फाड़ कमाई 75 साल की हो चुकी जया बच्चन राजनीति के साथ ही फिल्मों में भी ऐक्टिव है साथ ही वो अमिताभ बच्चन के साथ कुछ लग्जरी ब्रैंड्स को प्रमोट भी करती हैं जिनके जरिए वो अच्छी खासी कमाई करती है हलफनामे के मुताबिक जया बच्चन ने फाइननेंशियल ईयर 2022-23 में 1,63,56,190 रूपये की कमाई की थी अमिताभ की कमाई का आंकड़ा जया से कहीं ज्यादा है बॉलीवुड के शहंशाह ने 273,74,96,590 रुपए की कमाई की थी.
बच्चन परिवार में दरार से अलग जलसा पहुँचे अभिषेक ने उठाया ये कदम
आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन की टोटल नेटवर्थ 3190 करोड़ रूपये है मुंबई में बिग बी के प्रतीक्षा और जलसा समेत पांच बंगले हैं तो वहीं दुबई और फ्रांस में भी उनकी आलीशान घर हैं तो हाल ही में बिग बी ने अयोध्या में 16 करोड़ की कीमत की जमीन भी खरीदी है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.