अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 पिछले सारे रिकॉर्ड घोलकर पी गयी हैं इस अकेली फ़िल्म ने शाहरुख खान, यश और प्रभास जैसे बड़े स्टार्स की बड़ी फ़िल्म को अकेले ही पीछे धकेल दिया है इस फ़िल्म के साथ अल्लू अर्जुन सबसे बड़ी हिंदी फ़िल्म देने वाले स्टार बन चुके हैं पुष्पा 2 ने सिर्फ 22 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1121.8 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है फ़िल्म के सिर्फ हिंदी कलेक्शन ने 724.65 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है.
बाकी अलग अलग वर्जन्स को मिला लिए जाएं तो 1000 करोड़ के ऊपर पहुँच गया है 22 दिनों में इंडिया में पुष्पा 2 का सिर्फ नेट कलेक्शन ही 1120 करोड़ रूपये हो चुका है वहीं शाहरुख खान के करियर की 1000 करोड़ी फ़िल्म जवान की बात करें तो आठ हफ्तों में पिक्चर ने इंडिया में कुल जमा 640.2 करोड़ रूपये कलेक्ट किए थे जिसमें हिंदी वर्जन से सिर्फ 582.3 करोड़ रूपये आए थे उधर प्रभास की इस साल आई बड़ी फ़िल्म कल्कि 2898 एडी ने इंडिया में 646.3 करोड़ रूपये कमाए थे.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी रिव्यू, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह | Mere Husband Ki Biwi Movie Review
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
जिसमें से हिंदी वर्जन ने 293.12 करोड़ रूपये आए थे पुष्पा 2 ने ओवरसीज़ मार्केट में भी रोला काट रखा है इसलिए वर्ल्डवाइड करीब 1664 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है इन तीन हफ्तों की कमाई का आंकड़ा देखें तो पहले हफ्ते में 433.5 करोड़ रूपये, दूसरे हफ्ते में 199 करोड़ रूपये, तीसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ रूपये की कमाई की है इन्हीं आंकड़ों के बाद हिंदी सिनेमा इतिहास में तीसरे हफ्ते सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है.
पुष्पा 2 जिसने बाहुबली 2, गदर 2, स्त्री 2 जैसी फिल्मों को तीसरे हफ्ते के कलेक्शन में पछाड़ दिया है तीसरे हफ्ते में पुष्पा टू 107.75 करोड़ रूपये, स्त्री टू 72.83 करोड़ रूपये, बाहुबली टू 69.7 करोड़ रूपये, गदर टू 63.35 करोड़ रूपये, जवान 52.06 करोड़ रूपये, कमाए हैं स्त्री 2 से पुष्पा 2 की कमाई करीब करीब 48% ज्यादा है यही नहीं रिलीज होने के 22वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है पुष्पा 2 टू बड़ी फिल्मों के 22वें दिन के कलेक्शन की अगर बात करें.
तो पुष्पा टू 10.5 करोड़ रूपये, केजीएफ़ टू 6.3 करोड़ रूपये, जवान 5.81 करोड़ रूपये, स्त्री टू 5.35 करोड़ रूपये, गदर टू 5.2 करोड़ रूपये. सारी बड़ी फिल्मों के आगे निकलने के बावजूद इसकी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है बीते दिनों थिएटर में वरुण धवन और इटली वाली फ़िल्म बीवी जॉन भी आ गई है मगर पुष्पा 2 के आगे इसका रंग फीका ही नजर आ रहा है.
उम्मीद ये भी है कि पुष्पा 2 अपने लाइफटाइम कलेक्शन में 1750 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी पुष्पा 2 के बावजूद अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग अब हिंदी पट्टी पर बहुत ज्यादा हो गई है एटललीस्ट हिंदी कमाई के आंकड़े देखकर तो यही समझ आ रहा है संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद भी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा है इन तीनों में से कौन सी फ़िल्म ज्यादा अच्छी लगी हमें कमेंट में जरूर बताये.