पुष्पा 2 द रूल दुनिया भर से तगड़ा पैसा पिट रही है फ़िल्म में 1500 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है वहीं इंडिया में 1000 करोड़ के पार कर चुकी है फ़िल्म को लेकर मचा रहे पूरे बवाल के बीच डायरेक्टर सुकुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है वहाँ वो हिम दे रहे है की वो सिनेमा को छोड़ना चाहते हैं हाल ही में शंकर और राम चरण की फ़िल्म गेम चेंजर का एक प्रमोशनल इवेंट अमेरिका में हुआ था सुकुमार भी वहाँ पहुंचे थे.
वो उसमें उनसे पूछा कि अगर आपको कोई एक चीज़ छोड़नी हो तो आप क्या छोड़ना चाहेंगे सुकुमार ने जवाब दिया सिनेमा उनका ये जवाब भयंकर वायरल होने लगा किसी ने लिखा कि वो मजाक में ऐसा कह रहे हैं तो किसी ने कहा कि वो पुष्पा 2 से इतना परेशान हो गए क्या अपने रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे, लोग इसके लिए अल्लू अर्जुन को भी दोष देने लगे दरअसल पुष्पा 2 की मेकिंग के दौरान अर्जुन और सुकुमार के बीच अनबन की खबरें चली थीं.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी रिव्यू, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह | Mere Husband Ki Biwi Movie Review
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
कहा जाने लगा था की दोनों के क्रिएटिव मतभेद के चलते उनके कुछ हिस्सों को दे शूट किया जा रहा है बाद में प्रोड्यूसर्स ने इन सभी खबरों को गलत भी बताया अब कहा जा रहा है कि कुमार का हालिया बयान उसी कॉन्टेस्ट में था बाकी गेम चेंजर वाले इवेंट की बात करें तो सुकुमार ने कहा कि इस फ़िल्म के लिए रामचरण को नेशनल अवॉर्ड मिलेगा. उन्होंने फ़िल्म के लिए कहा मैं आपको एक राज़ की बात बताना चाहता हूँ कि मैंने और चिरंजीवी सर ने साथ में गेम चेंजर देखी थी.
इसलिए मैं फ़िल्म का पहला रिव्यु देना चाहता हूँ फर्स्ट हाफ बहुत कमाल का है इंटरवल ब्लॉकबस्टर है फिल्म ने सेकंड हाफ के फ्लैशबैक एपिसोड में रोंगटे खड़े कर दिए थे वो बहुत कमाल का है मुझे उस फ़िल्म को देखते हुए उतना ही मज़ा आया जितना शंकर सर की जेंटलमैन और इंडियन को देखते हुए आया था मुझे पूरा यकीन था कि रंगस्थलम के लिए रामचरण को नेशनल मिलेगा लेकिन उन्होंने जिस तरह से गेम चेंजर के क्लाइमैक्स में अपने इमोशन्स दिखाए हैं उन्हें देखकर मुझे फिर से यहीं फीलिंग आई है.
उन्होंने बहुत बेहतरीन काम किया है उन्हें पक्का नेशनल अवार्ड मिलेगा बता दें कि पुष्पा 2 के अंत में मेकर्स ने पुष्पा 3 द रैम्पेज की भी अनाउंसमेंट की थी सुकुमार के बयान के बाद लोग आशंका जताने लगे की तीसरे पार्ट का अब क्या होगा हालांकि पुष्पा 3 में अभी काफी वक्त है बताया जा रहा है कि पुष्पा 3 की शूटिंग 2028 या 2029 में शुरू होगी और उसे 2030 में रिलीज किया जा सकता है फिलहाल आपको पुष्पा 2 फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं.