46 साल की हुईं विद्या बालन, सिद्धार्थ संग शादी कर बनी थी तीसरी बीवी, शादी के 12 साल बाद भी नहीं बनी है माँ, सूनी है बॉलीवुड की मंजुलिका की गोद, बॉलीवुड की वन ऑफ द टॉप एक्ट्रेस विद्या बालन ने न्यू ईयर के दिन अपना हैप्पी बर्थडे मनाया. 1 जनवरी को भी चाहे उनकी मंजुलिका पूरे 46 साल की हो गयी है 46 की उम्र में भी फिल्मी दुनिया पर राज़ कर रही विद्या ने सक्सेस का हल ग्राफ देखा तो वही वो अपनी पर्सनल लाइफ में भी बेहद खुश हैं.
बॉलीवुड के रिचर्स फ़िल्म प्रोड्यूसर्स में से एक सिद्धार्थ रॉय कपूर संग उन्होंने अपना घर बसाया है वो भी तब जब सिद्धार्थ की पहले से ही दो शादियां हो चुकी थी जी हाँ विद्या से पहले सिद्धार्थ रॉय कपूर का दो बार घर टूट चुका था लेकिन सिद्धार्थ के प्यार में पड़ीं विद्या ने इस बात की कोई परवाह ही नहीं की और उन्हें अपना जीवनसाथी चुन लिया दोनों की शादी को 12 साल का वक्त हो चुका है और दोनों ही हैप्पिली मैरिड भी है.
- रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री ने खोया नियंत्रण!
- जान से मारने की धमकी मिलने के बाद रणवीर अलाहबादिया मदर क्लिनिक पर लोगों ने हमला किया
- पुलिस जांच में एकता कपूर, जीतेंद्र और शोभा कपूर ने उनके शो पर भारतीय सैनिक का अपमान करने का आरोप लगाया
हाँ बस कमी है तो इस पावर कपल की लाइफ में एक नन्हे मेहमान की आखिर शादी के 12 साल बाद भी विद्या और सिद्धार्थ में बेबी की कोई प्लानिंग जो नहीं की है दरअसल विद्या बालन ने साल 2012 में 14 दिसंबर के दिन बेहद निजी तरीके से शादी रचाई थी सिद्धार्थ संग उन्होंने पंजाबी और तमिल रीती रिवाजों के साथ शादी की थी इस शादी में दोनों के करीबी और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे बीते साल 2024 में कपिल की शादी को 12 साल भी पूरे हुए हैं.
दोनों साथ में खुश हैं बस फैन्स को यही इंतज़ार है कि इस कपल के घर में कब कोई छोटा मेहमान आएगा कब विद्या सिद्धार्थ मम्मी पापा बनेंगे और कब आदित्य रॉय कपूर चाचा बन अपने भतीजे या फिर भतीजी को गोद में खिलाएंगे हालांकि एक बार खुद विद्या माँ बनने को लेकर बात कर चुकी है दरअसल एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों से उस वक्त परेशान हो गयी थी जब उनसे बार बार माँ बनने पर सवाल किया जाता था.
ऐसे में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था मैं बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हूँ बच्चा पैदा करने को लेकर ये पागलपन क्या है दुनिया की आबादी बढ़ती जा रही है अगर कुछ लोगों के बच्चे नहीं होंगे तो इसमें गलत क्या है अब विद्या के इस इंटरव्यू पर गौर फरमाएं तो ज़ाहिर है कि उनका बच्चे करने का अभी कोई इरादा नहीं है ऐसे में फैन्स को कब तक विद्या सिद्धार्थ के बेबी के लिए इंतजार करना होगा ये तो देखने वाली बात होगी.
बात विद्या की करें तो तीन सालों तक लगातार रिजेक्शन का सामना करने वाली एक्ट्रेस ने 2005 में फ़िल्म परिणीता से अपने करियर की शुरुआत की थी उन्होंने लगे रहो मुन्ना भाई, नो वन किल जेसिका, पा और डर्टी पिक्चर के अलावा भूलभुलैया जैसी फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई है आज की डेट में विद्या 136 करोड़ की नेटवर्थ की मालकिन हैं वहीं सिद्धार्थ उनसे कमाई के मामले में काफी पीछे हैं उनके पास 37 करोड़ की प्रॉपर्टी है दोनों की कंबाइन प्रॉपर्टी की बात करें तो ये 173 करोड़ रूपये बैठती है.