BA ke baad police officer kaise bane in Hindi | BA के बाद पुलिस कैसे बनें ?

1
BA ke baad police officer kaise bane in Hindi

BA ke baad police officer kaise bane in Hindi

BA ke baad police officer kaise bane in Hindi: आप में से बहुत से स्टूडेंट्स बीए करने के बाद पुलिस की जॉब पाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि बीए एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद दुनिया भर के अपॉर्च्यूनिटीज आपके पास होती है आप पुलिस विभाग में भी जा सकते हैं और पुलिस के बड़े बड़े पदों को पा सकते हैं  पुलिस विभाग में वैसे तो बहुत सारे पद होते हैं लेकिन जो डायरेक्ट भर्ती होती है वो सिर्फ तीन ही पद है कॉन्स्टेबल, सब इन्स्पेक्टर और ASP का पद बाकी जो सभी पद होते हैं वे प्रमोशन के द्वारा मिलते हैं तो बीए कम्पलीट करने के बाद आप इन तीनों पदों के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।

तो मैं आपको बता दूँ कि कॉन्स्टेबल और सब इन्स्पेक्टर बनना तो थोड़ा आसान है लेकिन एएपीस बनना काफी मुश्किल है इसके लिए स्टूडेंट को यूपीएससी का एक्साम पास करना पड़ता है आईपीएस बनना पड़ता है इसकी भर्ती प्रक्रिया भी थोड़ी अलग होती है तो आज हम आपको कॉन्स्टेबल और सब इन्स्पेक्टर बनने के बारे में पूरी इनफार्मेशन देंगे।

कॉन्स्टेबल और सब इन्स्पेक्टर बनने का प्रोसेस क्या है?

BA ke baad police officer kaise bane in Hindi
BA ke baad police officer kaise bane in Hindi

कॉन्स्टेबल और सब इन्स्पेक्टर बनने की प्रक्रिया लगभग सेम ही होती है और आसन भी है इसमें लिखित पेपर भी होता है और फिजिकल मेडिकल लिया जाता है उसके बाद ही आपको कॉन्स्टेबल और सब इन्स्पेक्टर का पद दिया जाता हैं।

लिखित पेपर

इसमें आपसे जनरल हिंदी, रीज़निंग, जनरल अवेरनेस, अरिथमैटिक एबिलिटी से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं तो इसके लिए अगर आप बीए में हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, लॉ, फिलोसोफी या हिंदी सब्जेक्ट लेते हैं तो आपको पुलिस की लिखित परीक्षा में काफी ज्यादा मदद मिलेगी।

पुलिस में जाने के लिए फिजिकल भी बहुत जरूरी होता है जी हाँ पुलिस में जाने के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए ओबीसी, एससी, एसटी वाले स्टूडेंट को ऐज में 5 साल की छूट भी मिलती है।

Ultrasound टैक्नीशियन कैसे बने? 

फिजिकल टेस्ट

हाइट

जनरल ओबीसी और एससी के जो लड़के है उनकी हाइट 168 सेंटीमीटर और जनरल ओबीसी और एससी की जो लड़कियां हैं उनकी हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए इसमें जो कैटगरी एसटी केटेगरी के लड़के आते हैं उनकी हाइट 160 सेंटीमीटर और एसटी कैटेगरी से जो लड़कियां आती है उनकी हाइट 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

चेस्ट

जनरल, ओबीसी और एससी स्टूडेंट्स के लिए 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए एसटी स्टूडेंट्स के लिए चेस्ट 77 सेंटीमीटर होनी चाहिए जिसमें फूलने के बाद 5 सेंटीमीटर का फैलाव भी आना चाहिए और यह चेस्ट सिर्फ लड़कों की नापी जाती है।

वजन

वजन सिर्फ लड़कियों का लिया जाता है लड़कियों का वजन 40 से 45 किलोग्राम के बीच में होना चाहिए।

दौड़

पुलिस की भर्ती में दौड़ भी लगवाई जाती है जिसमें लड़कों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में और लड़कियों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होती है इसके बाद बॉल थ्रो में लड़कों को 50 मीटर और लड़कियों को 16 मीटर बॉल फेंकनी होगी।

लॉन्ग जंप

इसमें लड़कों को 13 फिट और लड़कियों को आठ फिट तक कूद लगानी होती है।

चिनिंग अप

चिनिंग अप ज्यादा से ज्यादा 10 और कम से कम 5 लगाने होंते हैं तो इस तरह से बीए के बाद पुलिस बनने का प्रोसेस रहेगा।

Nurse kaise bane in Hindi

निष्कर्ष-

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको बीए के बाद पुलिस इंस्पेक्टर बनने से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन दी है अब इससे संबंधित अगर आपका कोई प्रश्न है या फिर आप कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

1 thought on “BA ke baad police officer kaise bane in Hindi | BA के बाद पुलिस कैसे बनें ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *