सिलेब्रिटी होने के बावजूद नॉर्मल लाइफ एन्जॉय करने की चाहत कई सेलिब्रिटीज़ को होती है माधुरी ने सिलेब्रिटी होने के बावजूद नॉर्मल लाइफ क्या होती है उसे महसूस किया अमेरिका में जब वो शादी कर चली गई और वहाँ की लाइव्लीहुड को एन्जॉय करते हुए उन्होंने आजादी महसूस की जी हाँ सेलिब्रिटीज़ को नहीं है इतनी आज़ादी स्पेशल ली इंडिया में ही की वो खुलेआम आम लोगों की तरह कई भी घूमे बिना सिक्योरिटी के कही बैठे कहीं भी जाएं.
शादी के 4 महीने बाद आरती सिंह ने पति दीपक चौहान से तलाक की अफवाह उड़ाई
और उनकी भीड़ उनके पीछे ना आये लेकिन माधुरी दीक्षित को ऐसा मौका मिला ऐसे ज़िन्दगी एन्जॉय करने का अमेरिका में और उसी तरह अनुष्का शर्मा हस्बैंड विराट कोहली के साथ लंदन में सेलिब्रिटी लाइफ नहीं नॉन सेलिब्रिटी लाइफ नॉर्मल लाइफ एन्जॉय कर रही है ये ड्रीमी लाइफ है उनकी सिंपल लाइव्ली हो जो कपल गोल्स शेयर करते हैं अक्सर, अनुष्का और विराट एक बार फिर लंदन में स्पॉट किये गये.
कपिल शर्मा किस किस को प्यार करूं 2 के लिए अब्बास मस्तान के साथ हाथ मिलाएंगे? जानिए सबकुछ
और अनुष्का शर्मा के हैंड बैग्स और शॉपिंग बैग्स कैर्री कर टिपिकल हस्बैंड ड्यूटी निभाते हुए नजर आ रहे थे विराट कोहली बेटे के जन्म के बाद विराट और अनुष्का ने मानो इंडिया तो छोड़ ही दिया है वैसे इंडिया छोड़ने की प्लानिंग तो विराट की तरह ही थी रिटायरमेंट के बाद वो वहाँ पर शिफ्ट हो जाएंगे लेकिन अनुष्का भी बॉलीवुड से इस कदर अचानक दूर चली जाएंगी लोगों को उम्मीद नहीं थी.
लेकिन तसल्ली के लिए अनुष्का का स्टेटमेंट याद दिलाना चाहेंगे अनुष्का ने कहा था की मैं गिनी चुनी फ़िल्में ही करना चाहूंगी शादी के बाद उनकी प्रायोरिटी बदल जाएगी और वो खुशी खुशी अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना ज्यादा पसंद करेगी इनस्टीड ऑफ फ़िल्में करना फिलहाल आपकी इस पर क्या राय है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.