जैसा कि आप सभी जानते होंगे बीते शुक्रवार यानी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी रणबीर कपूर की फ़िल्म एनिमल जिसने फिलहाल सिनेमाघरों में इतिहास रच रखा है और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके अब तक के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है और साल 2023 में भी ये फ़िल्म बड़ी बड़ी फिल्मों को जैसे की शाहरुख खान की पठान, गदर 2 इसके अलावा टाइगर 3 इन सब फिल्मों को ये फ़िल्म अभी तक पीछे छोड़ चुकी है और फ़िल्म को रिलीज हुई या सिनेमाघरों में सातवाँ दिन चल रहा है यानी की ऐनिमल फ़िल्म ने सिनेमाघरों में 6 दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं.
सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन
और आज मैं आपसे बात करने वाली हूँ रणबीर कपूर की फ़िल्म ऐनिमल अपने पहले 6 दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही वहीं फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और आज अपने सातवें दिन ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर रही है कौन से शहर में फ़िल्म का क्या हाल चल रहा है कितने परसेंट की ओक्यूपेंसी फिल्म के पास है कितने शोज़ है तो अगर बात करूँ मैं फ़िल्म ऐनिमल की तो इस फ़िल्म की मैं जितनी तारीफ करूँ कम है बॉक्स ऑफिस पर जो तबाही फिलहाल ऐनिमल ने मचा रखी है वो देखने लायक और काबिले तारीफ है.
एनिमल फिल्म ने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर तोड़े सभी रिकॉर्ड
शायद ये आपने नहीं सोचा होगा और ये ना मैंने सोचा था कि रणबीर कपूर की फ़िल्म ऐनिमल इतनी ज्यादा कमाई करेगी ये तो हम सभी जानते थे की बॉक्स ऑफिस पर चलेगी ये फ़िल्म कमाई करेगी लेकिन इस तरह से तबाही मचाएगी इस तरह से तूफान मचाएगी सारे बड़े रिकॉर्ड सारी बड़ी फिल्मों को ये पीछे छोड़ देगी ये कभी किसी ने सोचा भी नहीं था आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताती चलूं कि ये एक ऐक्शन थ्रिलर फ़िल्म है जो ऑडियंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है हिंदुस्तान की जनता के अलावा ओवरसीज़ से भी ये फ़िल्म तगड़ा कलेक्शन कर रही है.
और यही वजह है कि फ़िल्म ने अभी तक कई बड़े रिकॉर्ड और कई बड़ी कमाई करके बड़ी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है आपको बता दूँ मैं कि संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी है जिसको प्रोड्यूस किया है भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने फ़िल्म में हमें रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना अहम किरदारों में नजर आए तो वहीं फ़िल्म का बजट लगभग 150 करोड़ रूपये का था लेकिन अगर मैं बात करूँ फ़िल्म ऐनिमल की अभी तक की टोटल कमाई की तो आपको बताती चलूं मैं की ऐनिमल फ़िल्म ने अपने पहले दिन यानी की 1 दिसंबर को ओपनिंग डे पर 63 करोड़ 80 लाख रूपये की कमाई सिर्फ इंडिया से की थी.
और फ़िल्म का जो वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन था वो 116 करोड़ रूपये का रहा था और ऐनिमल फ़िल्म बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी थी शाहरुख खान की जवान के बाद और यहाँ पे दूसरा दिन था फ़िल्म का सैटर डे और सैटरडे को एक बार फिर से इंप्रेस किया और फ़िल्म के कलेक्शन में बहुत ज्यादा इजाफा में देखने को मिला और फ़िल्म ने दूसरे दिन कमाए 67 करोड़ 27 लाख रूपये और तीसरा दिन था सन्डे का यानी की तीन दिनों का वीकेंड मिला था लेकिन सबसे बड़ी बात तो ये थी की कोई हॉली डे नहीं था कोई त्यौहार नहीं था बिना त्योहार के बिना हॉलिडे की फ़िल्म इतनी कमाई कर रही है.
श्वेता बच्चन अपने पति को छोड़ अमिताभ बच्चन और जया के साथ क्यों रहती है, जानें पूरी जानकारी?
ये शायद हैरान कर देने वाला है तीसरा दिन संडे का था फ़िल्म ने 71 करोड़ 46 लाख रूपये कमाए थे और अपने पहले तीन दिनों के वीकेंड पर फ़िल्म ऐनिमल 201 करोड़ 53 लाख रूपये इंडिया से नट कर चुकी थी वहीं फ़िल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 356 करोड़ रूपये हो चुका था अपने पहले तीन दिनों के विकेट वीकेंड पर चौथे दिन फ़िल्म का कलेक्शन रहा था 44 करोड़ रूपये का और पांचवें दिन जो फ़िल्म की कमाई रही वो रही 37 करोड़ 47 लाख रूपये तो अपने पहले पांच दिनों में ऐनिमल फ़िल्म ने 282 करोड़ 97 लाख रूपये की कमाई सिर्फ इंडिया से कर ली है.
अब इंडिया में 282 करोड़ 97 लाख रूपये टोटल सभी लैंग्वेजेस में हिंदी भाषा में फ़िल्म ने कमा लिए है 250 करोड़ 66 लाख रूपये, तमिल भाषा से फिल्म ने कमा लिए है 2 करोड़ 2 लाख रूपये, तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने कमा लिए है 29 करोड़ 27 लाख रूपये और जो बाकी अदर लैंग्वेज है जिसे कनाडा मलयालम उन भाषाओं में फ़िल्म ने कमाए लगभग 55 लाख रूपये तो फ़िल्म की जो ऑल इंडिया टोटल कमाई है सभी लैंग्वेज सभी वर्जन में वो इंडिया से हो चुकी है 282 करोड़ 97 लाख रूपये वही फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो 337 करोड़ रूपये हो चुका है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए है 144 करोड़ रूपये.
और कुल मिलाकर पूरे वर्ल्ड में फ़िल्म ऐनिमल 481 करोड़ रूपये अपने पहले पांच दिनों में पूरे वर्ल्ड से कर लिए हैं ऑफिशियली उसके बाद आता है 6वां दिन और ये छठवां दिन भी ऑल टाइम हाइयेस्ट रहा ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड है मंडे भी हाइयेस्ट था ट्यूसडे भी हाइयेस्ट रहा और यहाँ पे मुझे लगता है कि वेदनेसडे भी शायद हाइएस्ट जाने वाला है क्योंकि यहाँ पे 6वें दिन जो फ़िल्म की कमाई रही हो रही है पूरे इंडिया से 32 करोड़ रूपये आज तक बॉलीवुड की कोई भी फ़िल्म अपने छठवें दिन 32 करोड़ रूपये नहीं कर पाई.
चौथी स्टेज के कैंसर से जूझ रहे जूनियर महमूद की हालत देखकर रो पड़े जीतेंद्र
और यहाँ पे मैं कहूंगी कि छह दिनों में फ़िल्म ऐनिमल की जो टोटल कमाई है वो 315 करोड़ रूपये इंडिया से नेट हो रही है वहीं फ़िल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 380 करोड़ रूपये हो रहा है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए 155 करोड़ रूपये में और कुल मिलाकर 535 करोड़ रूपये अपने पहले छह दिनों में फ़िल्म ऐनिमल कर रही है अब बात करूँगी मैं सातवें दिन यानी की आज की तो आज भी फ़िल्म के कलेक्शन में उतनी ज्यादा गिरावट हमें देखने को नहीं मिली है 29 से 30 करोड़ रूपये आज अपने सातवें दिन भी फ़िल्म ऐनिमल पूरे इंडिया से कर रही है.
आप क्रेज देखिये ऐनिमल के लिए फ़िल्म के कलेक्शन में उतनी ज्यादा गिरावट हमें देखने को मिल नहीं रही है यानी की पूरे इंडिया के मतलब दिलों दिमाग में पूरी तरह से छाई हुई है फ़िल्म ऐनिमल मतलब लोग भर भर के इस फ़िल्म को देखने के लिए जा रहे हैं इतना क्रेज हमने शायद इससे पहले किसी फ़िल्म के लिए नहीं देखा कलेक्शन में बहुत बड़ी गिरावटें हमे देखने को मिलती है वीकेंड के बाद लेकिन यहाँ पर ऐनिमल जो कर रही है वो वाकई काबिले तारीफ है तो सातवें दिन आज ये फ़िल्म 30 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर रही है पूरे इंडिया से.
फ़िल्म की टोटल कमाई सात दिनों की 345 करोड़ रूपये इंडिया से नेट हो जाएगी तो वही फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 580 करोड़ रूपये में कर लेगी जी हाँ 7 दिनों में 345 करोड़ रूपये इंडिया से वही फ़िल्म का वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 580 करोड़ रूपये हो जाएगा और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हो जाएगी लेकिन आपको कैसे लगी फ़िल्म ऐनिमल हमें अपनी राय कमेंट फ़िल्म जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.